(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में भूकंप ! राजधानी इस्लामाबाद में कंपन, रेक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रेक्टप पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है.
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. हालांकि कम तीव्रता के भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
दुनिया भर में बीते कुछ दिनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो हम पाएंगे कि भूकंप की वजह से दुनिया के कई देशों में भीषण तबाही हुई है, और लगभग हर रोज किसी न किसी देश में भूकंप आ रहा है. 6 फरवरी को तुर्किए में आए भूकंप से जो तबाही हुई है उसने वहां पर पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यूएन महासचिव ने दुनिया से की तुर्किए मदद की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भूकंप प्रभावित तुर्किए के लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान किया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक गुटेरेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अब समय आ गया है कि दुनिया तुर्किए के लोगों का समर्थन करे. उन्होंने कहा कि तुर्किए दुनिया में शरणार्थियों की सबसे बड़ी संख्या है. उसने हमेशा अपने पडोसियों के लिए उदारता दिखाई है.
संयुक्त राष्ट्र विनाशकारी भूकंप से पीड़ित तुर्किए के लोगों की मदद के लिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की अपील कर रहा है. इससे लगभग 5.2 मिलियन लोगों की सहायता की जाएगी. गुटेरेस ने कहा, जरूरतें बहुत अधिक हैं, लोग पीड़ित हैं और खोने के लिए समय नहीं है. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता हूं कि हमारे समय की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक के जवाब में इस महत्वपूर्ण प्रयास को आगे बढ़ाएं और धन मुहैया कराएं.
कौन-कौन होगा प्रभावित?
1 बिलियन डॉलर के लगभग एक चौथाई का उपयोग आपातकालीन आश्रय और गैर-खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिए किया जाएगा. अन्य प्राथमिकताओं में खाद्य सुरक्षा और आजीविका, स्वास्थ्य और पोषण, पानी और स्वच्छता, मलबे को हटाना आदि शामिल होगा. ओसीएचए ने कहा कि भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 11 सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों में कम से कम 9.1 मिलियन लोगों के सीधे प्रभावित होने की आशंका है.