Earthquake In Pakistan: अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र (Hindukush) में मंगलवार (21 मार्च) रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप ने न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि पाकिस्तान और भारत तक को हिला दिया. इस भूकंप में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.  अफगानिस्तान की बात करें तो यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में 2 औरतों समेत 11 लोग भूकंप की वजह से मारे गए हैं. 


इसी बीच भूकंप के बाद पाकिस्तान में ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरह का कमेंट करने लगे हैं. पाकिस्तान में एक ट्विटर यूजर ने भूकंप के बाद लिखा कि क्या इसके लिए भी इमरान खान पर FIR होगी. ये भूंकप एक इशारा है उनके लिए जो समझ सकते हैं.




पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने क्या कहा


पाकिस्तान में आए भूकंप ने आर्थिक मार झेल रहे देश को एक और तबाही का मंजर दिखा दिया है. लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई जगहों पर भूकंप से मकान ढ़ह गए हैं. भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक का डर अभी भी लोगों को सता रहा है.


पाकिस्तान में गिरी मकान की छत


'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली. खबर में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए.


पूर्व PM के खिलाफ दायर मामले बढ़कर 80 हुए
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ 2 मामलों में अदालत गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर चुकी है, हालांकि वह अपने समर्थकों के सहारे और हाईकोर्ट से राहत पाकर जेल जाने से बचते रहे हैं. पाकिस्‍तान में उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ जगह-जगह पुलिस शिकायतें दर्ज कर रही है.


इमरान खान के खिलाफ दायर मामलों की कुल संख्या 80 हो गई है. पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में सुनवाई के दौरान इमरान खान के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ी हैं. हाल में इमरान के अगुवाई वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस्लामाबाद के गोलरा शरीफ पुलिस स्टेशन में सरकारी वाहनों को आग लगाने, पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और उनके हथियार छीनने का मामला दर्ज किया गया है.