Earthquake in Papua New Guinea: तिब्बत और ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित पापुआ न्यू गिनी में सोमवार (3 मार्च) सुबह (स्थानीय समय के अनुसार) भूकंप के झटके लगे. तिब्बत के शिजांग में जहां रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया तो उत्तर-पश्चिमी पापुआ न्यू गिनी में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया.


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, सोमवार सुबह पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप तटीय शहर वेवाक से 97 किलोमीटर (60 मील) की दूरी पर 62 किलोमीटर की गहराई में आया. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार करीब सुबह 4 बजे आया. हालांकि सुनामी का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था.


यूएसजीएस ने जताई अधिक नुकसान की आशंका


यूएसजीएस का कहना है कि भूकंप क्षेत्र में नरम जमीन के ढीले होने से वहां रहने वालों को नुकसान होने की आशंका है, हालांकि यह क्षेत्र बहुत कम आबादी वाला है. सीस्मोलॉजी एजेंसी ने कहा कि इस तरह जमीन का ढीलापन, जिसे द्रवीकरण के रूप में जाना जाता है, जमीन के पर्याप्त धंसने का कारण बन सकता है. इन दोनों ही स्थिति में बड़ा नुकसान हो सकता है. बताया गया है कि इस भूकंप ने पापुआ न्यू गिनी द्वीप पर इंडोनेशिया के साथ सीमा से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में एक पूरे क्षेत्र को हिला दिया.


फरवरी में भी आया था यहां तेज भूकंप


बता दें कि सोमवार को जिस हिस्से में ज्यादा भूकंप आया, वह न्यू ब्रिटेन एरिया है. यह पूर्वी पापुआ न्यू गिनी में एक द्वीपसमूह का हिस्सा है. इसी साल फरवरी के अंत में भी यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप से भी काफी नुकसान पहुंचा था. 


आगे भी बना हुआ है खतरा


यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप तटीय शहर वेवाक से 97 किलोमीटर की दूरी पर 62 किलोमीटर की गहराई में आया. अभी इसका खतरा टला नहीं है. इस भूकंप की वजह से सुनामी का भी खतरना बना हुआ है, लेकिन अभी इसकी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि सोमवार को आए भूकंप से नुकसान का अभी पता नहीं चला है. वहीं बात अगर तिब्बत की करें तो यहां भूकंप के झटके से लोगों में काफी घंटे तक डर का माहौल रहा.


ये भी पढ़ें


'कांग्रेस राज में कैसे एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले हुए'- 'कांग्रेस फाइल्स' का पहला एपिसोड