मनीला: फिलीपींस आज सुबह भूकंप से फिर हिल गया. आज फिलीपींस के दक्षिण हिस्से में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. इस  भूकंप में एक 15 साल के एक बच्चे की जान चली गई और इसी वजह से कई इलाकों में डैमेज हुआ है. भूकंप सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया था.


फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी और सीस्मोलॉजी (फिवोलक्स) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र कोट्टाबेटो प्रांत के 972 किमी (604 मील) दक्षिण में तुलुना शहर में था. हालांकि फिलहाल सूनामी की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है.  जहां इस भूकंप 15 साल के एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं तुलुना शहर के एक स्कूल की इमारत गिरने की वजह से कई अन्य बच्चे घायल हो गए हैं.


तुलुना शहर के मेयर रीमुएल लिम्बुगन ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरों को इमारतों की जांच करने की अनुमति देने के लिए कक्षाओं और काम को निलंबित करने का आदेश दिया है. इससे पहले 17 अक्टूबर को दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी.


बता दें कि फिलिपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है. इसका मतलब यह है कि उन जगहों में है जो तीव्र भूकंप के लिए जाने जाते हैं.बता दें कि आखिरी बड़ा भूकंप 7.1-तीव्रता का आया था, जिसने अक्टूबर 2013 में केंद्रीय फिलीपींस में 220 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.


महाराष्ट्र: संजय राउत ने बीजेपी से कहा- हमें विकल्प ढूंढने पर मजबूर मत करो


शिवसेना के तेवर से बीजेपी हाईकमान नाराज, कहा- आग उगलना बंद करे वरना किसी प्रस्ताव पर नहीं होगी चर्चा