Earthquake In Turkey: तुर्की में आज (23 नवंबर) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना प्रभावशाली था कि इस्तांबुल और अंकारा तक इसके झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से 22 लोग घायल हुए है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक झटके 6 बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप का केंद्र दुजसे प्रांत के गोलकाया में आया, जोकि इस्तांबुल से 200 किलोमीटर दूर है. इसी शहर में 1999 में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 845 लोगों की मौत हो गई थी. यहां लोग दहशत में हैं. लोग घरों से बाहर निकलने लगे. 


दुनिया भर में भूकंप के झटके 


इन दिनों दुनिया भर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. कई देशों में भूकंप ने तबाही मचाने का काम किया है. हाल में नेपाल में आए भूंकप में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भी सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई थी. इस भूकंप में अब तक करीब 270 लोगों की मौत हो गई है और हजार से ज्यादा लोग घायल है. 


महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप 


महाराष्ट्र के नासिक में भी आज (23 नवंबर) भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. इसका केंद्र नासिक से 89 किमी पश्चिम में बताया जा रहा है, जो जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि, इसमें किसी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले मंगलवार को लद्दाख के कारगिल में भी 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.


ये भी पढ़ें: 


Earthquake In Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता