एलाजिग (तुर्की): पूर्वी तुर्की में शुक्रवार की रात आए भयावह भूकंप से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचाव दल शनिवार तड़के भी इमारतों के मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे रहे. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. भूकंप के बाद कम से कम 30 लोग लापता हैं. इस भूकंप का केंद्र पूर्वी प्रांत एलाजिग के सिवराइस शहर में था.


एलाजिग में रहने वाले 47 वर्षीय मेलाहाट कैन ने कहा, ‘‘यह काफी डरावना था, फर्नीचर हमारे ऊपर गिरने लगा. हम बाहर की ओर भागे.’’


राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘हम अपने लोगों के साथ हैं.’’


डर के चलते अपने घरों से भागे लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए सड़कों पर अलाव जलाकर बैठे हैं.


तुर्की सरकार की आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने कहा कि सिवराइस में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया.
देश भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है.


गृह, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि एलाजिग प्रांत और पड़ोसी मालात्या प्रांत में अधिक लोगों की मौत हुई.एएफएडी के अनुसार, कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 1,015 अन्य घायल हुए हैं.


गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा, ‘‘मालात्या में मलबे में कोई फंसा नहीं है लेकिन एलाजिग में 30 लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान चल रहा है.’’


मालात्या में भूकंप पीड़ितों को शरण देने के लिए खेल केंद्र, स्कूल और गेस्ट हाउसों को खोला गया है.


चीन के कोरोना वायरस के लक्षण सार्स की तरह, मानव से मानव में फैलने की आशंका- लांसेट अध्ययन


गणतंत्र दिवस समारोह: दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, शार्पशूटर-स्नाइपरर्स सहित तैनात रहेंगी पैरामिलिट्र फोर्सेज की 50 कंपनियां