मनीला: दक्षिणी फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप में शनिवार को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, फिलीपींस और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.


वहां की सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपींस के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठने की संभावना है. संभावित सुनामी के मद्देनजर मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को एलर्ट कर दिया है और पूर्व की तैयारी की जा रही है. भूकंप की तीव्रता मांपने वाली संस्था ने पहले इसे 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप बताया था जिसे बाद में 6.9 बताया गया.


भूकंप से कोई बड़ी हानि होने की अबतक सूचना नहीं है. भूकंप का प्रभाव लगभग एक मिनट तक देखा गया. इंडोनेशिया इस साल दो सुनामी अबतक झेल चुका है. इंडोनेशिया और फिलीपींस दोनों ही पेसिफिक 'रिंग ऑफ फायर' के तट पर स्थित हैं जोकि प्रशांत महासागर के नजदीक है. इंडोनेशिया में सितंबर के महीने में आए विध्वंसक भूकंप में लगभग 2 हजार लोगों की जानें चली गईं थीं और हजारों लोग घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें-


राजकुमारी शेख लतीफा को "बंधक" बनाने वाले शाही परिवार को पूर्व UN राइट्स चीफ का समर्थन

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: NSUI नेता की चेतावनी, कहा- रिलीज पर नुकसान की जिम्मेदारी थियेटर मालिकों की

देखें वीडियो-