फिलिपिन्स में 7.0 रिएक्टर स्केल के जबरदस्त भूकंप से कांपी धरती
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिपिंस के प्रमुख कॉमर्शियल सेंटर डेवाओ के निवासियों ने भी धरती के कांपाने का एहसास किया.
फिलिपिन्स में गुरुवार को 7.0 रिएक्टर स्केल की तीव्रता के साथ आए भूकंप के चलते वहां की धरती कांप उठी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने जानकारी दी है.
भूकंप का मुख्य केन्द्र पुंदागुइटन शहर से करीब 219 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और 139 किलोमीटर अंदर था.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिपिंस के प्रमुख कॉमर्शियल सेंटर डेवाओ के निवासियों ने भी धरती के कांपाने का एहसास किया. हालांकि, अब तक इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 7.0 on the Richter Scale hit 210 km SE of Pondaguitan, Philippines at 12:23 UTC (5:53 pm IST) today: USGS Earthquake
— ANI (@ANI) January 21, 2021
गौरतलब है कि 7 रिएक्टर स्केल से ऊपर के भूकंप में जानमाल के नुकसान की पूरी आशंका बनी रहती है. इतनी तीव्रता पर इमारतों को गिरने की संभावना रहती है. इससे पहले, इंडोनेशिया में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के चलते करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए थे.