China Earthquake: चीन भूकंप में 7.9 तीव्रता का भूकंप, घरों से भागे लोग, कैसे हैं हालात
बीजिंग की भूकंप एजेंसी के अनुसार चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

China Earthquake: बीजिंग की भूकंप एजेंसी के अनुसार चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा है कि झटके की तीव्रता 7.9 मापी गई. सीईएनसी की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि युन्नान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
चीन में भूकंप के झटके पहले म्यांमार में भी 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. इसका असर दक्षिण थाईलैंड तक महसूस किया गया था. राजधानी बैंकॉक में लोग इमारतों के हिलने के कारण सड़कों पर भागने-दौड़ने लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर (10 मील) उत्तर-पश्चिम में आया था. चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV ने बताया की म्यांमार की सीमा से लगे युन्नान प्रांत में कई स्थानों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें इझोउ और गुआंग्शी के कुछ हिस्से शामिल थे.
A 7.9-magnitude earthquake struck Myanmar at 2:20 p.m. Friday (Beijing Time), according to the China Earthquake Networks Center (CENC). Tremors were felt in many areas in southwest China's Yunnan Province, which borders Myanmar. pic.twitter.com/Xvue3xkuwH
— China Xinhua News (@XHNews) March 28, 2025
बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत गिर गई
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, बैंकॉक में एक 30-मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिससे कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई.आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य जारी है. चीन के सीसीटीवी प्रसारक के अनुसार, युन्नान की सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटकों की खबरें आ रही हैं. गुइझोउ और गुआंग्शी के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए, जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए.
म्यांमार में चीनी दूतावास का बयान
म्यांमार में चीनी दूतावास ने बताया कि वे स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल वहां से कोई बड़ी दुर्घटना की खबर नहीं है। म्यांमार पहले से ही एक कठिन समय से गुजर रहा है, और इस भूकंप ने वहां की स्थिति को और कठिन बना दिया है। यांगून में काम करने वाले एक चीनी व्यवसायी वू यूटोंग ने बताया कि जब भूकंप आया, तब वे अपने कार्यालय में थे. "डेस्क हिल रहे थे, और मुझे तेज़ झटके महसूस हुए. इसके बाद कार्यालय में मौजूद लगभग 15 लोगों ने तुरंत बाहर भाग गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

