(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taiwan Earthquake: तेज भूकंप के झटके से कांपी ताइवान की धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई तीव्रता
Earthquake In Taiwan: ताइवान के पूर्वी तट पर रविवार (26 नवंबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
Taiwan Earthquake: ताइवान के पूर्वी तट पर रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में कुछ इमारतें हिल गईं लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं है. मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन काउंटी के पास समुद्र में 22.4 किमी (14 मील ) की गहराई पर था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज भूकंप के झटकों के बाद से लोग दहशत में हैं. सभी अपने बिल्डिंग से बाहर निकल गए हैं. गौरतलब है कि टेक्टोनिक प्लेटों के पास स्थित होने के कारण ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं.
मालूम हो कि साल 2022 के सितंबर में ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई थी. इस दौरानलगभग 150 अन्य घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इससे पहले साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: 'फिलिस्तीन को बना दीजिए देश, नहीं रखेंगे सेना', मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का हैरतअंगेज बयान