Video: मेक्सिको में भूकंप से हिलने लगी इमारतें, वानुअतु में झटकों के बीच सुनामी की चेतावनी
Earthquake in Mexico: रिंग ऑफ फायर क्षेत्र के दो देश मेक्सिको और वानुअतु में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिंग ऑफ फायर क्षेत्र दक्षिण पूर्व एशिया से प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है.
![Video: मेक्सिको में भूकंप से हिलने लगी इमारतें, वानुअतु में झटकों के बीच सुनामी की चेतावनी Earthquake Strikes in Mexico buildings shaked people on streets tsunami warning issued in vanuatu region Video: मेक्सिको में भूकंप से हिलने लगी इमारतें, वानुअतु में झटकों के बीच सुनामी की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/1aa392d2383f674e401acd79da2daa4b1702009655055843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mexico Earthquake: मेक्सिको में भूकंप के झटके से एक बार फिर धरती कांपने लगी. देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक, गुरुवार (7 दिसंबर) दोपहर (स्थानीय समय) सेंट्रल मेक्सिको में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की वजह से मेक्सिको सिटी की इमारतें हिलने लगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप को लेकर शहर भर में अलार्म बजने लगे और अफरा-तफरी मच गई.
इधर-उधर भागने लगे लोग
समाचार एजेंसी ने एएफपी के मुताबिक, शहर में लोग घरों को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप मेक्सिको सिटी से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण की ओर चियाउतला डी तापिया गांव के पास आया था.
वीडियो:
🇲🇽Big earthquake in Mexico City just now. All the office workers in the buildings on Reforma Avenue paraded out into the street. I didn’t see any damage. Now everybody seems to be going back to their buildings, going home. Sismo en CDMX pic.twitter.com/3BoxdTY87r
— N. Parish Flannery (@NathanielParish) December 7, 2023
वानुअतु में सुनामी चेतावनी
दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित द्वीप राष्ट्र वानुअतु में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र देश की राजधानी पोर्ट विला से 338 किलोमीटर दूर था. प्रशांत सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा, "इस भूकंप से वानुअतु और न्यू कैलेडोनिया के समुद्री किनारों पर खतरनाक लहरें आ सकती हैं."
वानुअतु में भूकंप सामान्य बात है. यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. रिंग ऑफ फायर कई देशों के टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बना एक संवेदनशील क्षेत्र है. यहां की टेक्टोनिक गतिविधि काफी सक्रिय होती है. रिंग ऑफ फायर क्षेत्र दक्षिण पूर्व एशिया से प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है.
वार्षिक विश्व जोखिम रिपोर्ट के मुताबिक वानुअतु को भूकंप, तूफान, बाढ़ और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील देशों में से एक बताया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)