Mexico Earthquake: मेक्सिको में भूकंप के झटके से एक बार फिर धरती कांपने लगी. देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक, गुरुवार (7 दिसंबर) दोपहर (स्थानीय समय) सेंट्रल मेक्सिको में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की वजह से मेक्सिको सिटी की इमारतें हिलने लगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप को लेकर शहर भर में अलार्म बजने लगे और अफरा-तफरी मच गई.
इधर-उधर भागने लगे लोग
समाचार एजेंसी ने एएफपी के मुताबिक, शहर में लोग घरों को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप मेक्सिको सिटी से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण की ओर चियाउतला डी तापिया गांव के पास आया था.
वीडियो:
वानुअतु में सुनामी चेतावनी
दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित द्वीप राष्ट्र वानुअतु में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र देश की राजधानी पोर्ट विला से 338 किलोमीटर दूर था. प्रशांत सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा, "इस भूकंप से वानुअतु और न्यू कैलेडोनिया के समुद्री किनारों पर खतरनाक लहरें आ सकती हैं."
वानुअतु में भूकंप सामान्य बात है. यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. रिंग ऑफ फायर कई देशों के टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बना एक संवेदनशील क्षेत्र है. यहां की टेक्टोनिक गतिविधि काफी सक्रिय होती है. रिंग ऑफ फायर क्षेत्र दक्षिण पूर्व एशिया से प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है.
वार्षिक विश्व जोखिम रिपोर्ट के मुताबिक वानुअतु को भूकंप, तूफान, बाढ़ और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील देशों में से एक बताया गया है.
ये भी पढ़ें: