Earthquake in Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक, दक्षिणी ईरान में शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था. जिसके आफ्टर शॉक यूएई के दुबई और शारजाह में महसूस किए. उसकी तीव्रता 2.3 थी.
भूकंप के झटके दुबई में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के शुरू होने से ठीक पहले महसूस किए गए. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के पास पहली बार ये वर्ल्डकप जीतने का मौका है. फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दो से तीन मिनट तक महसूस किए गए झटके
वहीं, Khaleej Times के मुताबिक, दुबई के अलग-अलग हिस्सों में दो से तीन मिनट तक आफ्टर शॉक महसूस किए गए. लोग अपने घरों, दफ्तरों और बिल्डिंग से बाहर आ गए. National Centre of Meteorology ने कहा कि भूकंप देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में महसूस किया गया. यूएई के भूवैज्ञानिकों के अनुसार, ईरानी फॉल्ट लाइन से निकटता के कारण अमीरात के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भूकंप का जोखिम थोड़ा अधिक है. यूएई के कई निवासियों ने यह भी बताया कि उन्होंने दो भूकंपों के हल्के झटके महसूस किए.
Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा