भूकंप के झटकों से एक बार फिर दहला अफगानिस्तान, पिछली बार 2500 लोगों की हुई थी मौत
Herat Earthquake: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक बार फिर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले भूकंप की वजह से लगभग 2500 लोगों की मौत हुई थी.
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानी न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक हेरात में 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है. बीते हफ्ते भी हेरात प्रांत में 6.3 की भूकंप आया था जिसमें 2500 लोगों की जान चली गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि हेरात शहर के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
भूकंप का केंद्र 6.3 किलोमीटर की गहराई में था. यूएसजीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ताजा भूकंप का केंद्र हेरात से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था, जो ईरानी सीमा के करीब अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.
A magnitude 6.3 earthquake occurred 32.8 km south, southeast of Herat center at 08:06 today (Sunday) Afghanistan Time, USGS said.
— TOLOnews (@TOLOnews) October 15, 2023
This was followed by another earthquake in the same area, according to a TOLOnews reporter.#TOLOnews pic.twitter.com/NW93VnVtoI
क्यों आता अफगानिस्तान में बार-बार भूंकप?
अफगानिस्तान अक्सर भूकंप की चपेट में आता है, मुख्य रूप से हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला इलाके में भूंकप के झटके आते हैं. यह क्षेत्र यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन (चौराहा) के पास मौजूद है. यूनिसेफ ने कहा है कि पहले आए भूकंपों में मरने वालों में 90 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे.
ये भी पढ़ें: