मोसुल: इराक के प्रधानमंत्री ने पूर्वी मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट समूह IS के आतंकवादियों से पूरी तरह मुक्त घोषित किया. एक दिन पहले ही यहां भीषण संघर्ष हो चुका है और करीब तीन महीने पहले अमेरिका के समर्थन से शहर पर नियंत्रण वापस पाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया था.
इराकी बलों ने आईएस के आतंकवादियों को शहर के पूर्वी हिस्से से खदेड़ा जहां कुछ जगहों पर उनका प्रभुत्व कायम था. सहायता समूहों ने अब भी आतंकवादियों के प्रभाव वाले पश्चिमी शहर में फंसे हुए करीब साढ़े सात लाख लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है.
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आज कहा, ‘‘सभी सुरक्षा बलों के अद्भुत कौशल और अभियान के लिए जनता का समर्थन देखने को मिला.’’ मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और देश के शहरी क्षेत्रों में आईएस के प्रभुत्व वाला आखिरी हिस्सा था. यह 2014 की गर्मियों में आतंकवादियों के चंगुल में चला गया था.
पूर्वी मोसुल के पूरी तरह IS मुक्त: इराकी प्रधानमंत्री, हैदर अल-अबादी
एजेंसी
Updated at:
25 Jan 2017 09:21 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -