Economic Crisis in Egypt: मिस्र की इस समय माली हालत ठीक नहीं है, ऐसे में मिस्र लगातार अपने शहरों, होटलों और टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बेचता जा रहा है. देश को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अधिक पैसे की जरूरत है, ऐसे में मिस्र के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इसका सीधा फायदा सऊदी अरब और अन्य पैसे वाले देश उठा रहे हैं. सऊदी अरब और यूएई ने मिस्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं. 


मिस्र ने हाल ही में अपने शहर अल-हेकमा को यूएई को सौंप दिया. इसके अलावा मिस्र की कई पुरानी होटलों को भी यूएई की कंपनियों ने खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही मिस्र लाल सागर के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस रास गामिला को सऊदी अरब को दे सकता है. 


मिडिल ईस्ट आई ने बताया कि रास गामिला को लेकर मिस्र और सऊदी अरब के बीच समझौता होने वाला है. 15 अरब डॉलर में इस ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस को मिस्र सऊदी को सौंप देगा. सऊदी रास गामिला का विकास करके मोटी रकम वसूल करेगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिस्र के प्रधानमंत्री इस सौदे की जल्द ही घोषणा कर सकते हैं. 


सऊदी अरब ने लगाई है सबसे बड़ी बोली
सऊदी ओकाज अखबार के मुताबिक रास गामिला के विकास के लिए मिस्र ने निविदा जारी की थी, इसमें सऊदी अरब ने सबसे बड़ी बोली 15 अरब डॉलर की लगाई है. इसपर मिस्र की सरकार विचार कर रही है. वहीं आउटलेट डेली न्यूज के मुताबिक इजिप्ट सरकार को सऊदी अरब और कतर से बोलियां प्राप्त हुई हैं, इसपर दो महीने के भीतर सरकार विजेता की घोषणा करेगी. 


रास अल-हिकमा और अलेक्जेंड्रिया का हो चुका है सौदा
दूसरी तरफ मिस्र अरब अमीरात को राजधानी काहिरा से करीब 350 किमी दूर स्थित रास अल-हिकमा क्षेत्र को बेचने की तैयारी में है. इस क्षेत्र को देने के बदले मिस्र अरब अमीरात से 22 अरब डॉलर की राशि वसूल करेगा. इसके अलावा मिस्र अपने ऐतिहासिक शहर अलेक्जेंड्रिया को तुर्की को बेच रहा है. इस शहर को खरीदने के बाद तुर्की मिस्र में एक बड़ा बंदरगाह बनाएगा. 


यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने जितना खर्च किया उतने में तो पूरे पाकिस्‍तान की तीन-चार बार शादी हो जाए, जानें कौन बोला ये