Economic Crisis In Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उसके यहां आटे-दाल और ईंधन के दाम भी सर चढ़ कर बोल रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि आने वाले दिनों में क्या पाकिस्तान अपने देश में क्या आम चुनाव कराने की स्थिति में रह गया है. इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया है. 


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के एक कार्यक्रम में पूछ गये सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के लिए कुछ फंड ही नहीं बचा है. उन्होंने कहा, बीते साल नवंबर से हम आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.


घटते विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहा है पाकिस्तान
उन्होंने कहा हमें वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता से $ 1.1 बिलियन की बेहद जरूरी धनराशि का इंतजार है, जो हमें पिछले साल ही मिलने वाली थी. हम कमजोर स्थानीय मुद्रा, और घटते विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहे हैं.


पाकिस्तान ने आईएमएफ फंडिंग को अनलॉक करने के समझौते के लिए बढ़े हुए करों, सब्सिडी उठाने, उच्च ऊर्जा की कीमतों, रुपये के अवमूल्यन और 25 सालों में उच्चतम ब्याज दरों में वृद्धी समेत कई नीतिगत उपायों को लागू किया है. 


सरकार ईंधन के लिए वसूलेगी पैसे
हाल ही में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने घोषणा की थी कि सरकार ग्राहकों से ईंधन के लिए ज्यादा पैसे वसूलने का काम करेगी. जुटाए गए पैसे का उपयोग गरीबों के लिए कीमतों में सब्सिडी देने के लिए किया जाएगा जो मुद्रास्फीति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर निशाना साधा और कहा कि उनकी हत्या के प्रयास के आरोप झूठे हैं.


ख्वाजा ने अपने कार्यकाल के दौरान पीएमएल-एन नेताओं को कैद करने के लिए पीटीआई अध्यक्ष को दोषी ठहराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनको अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान जेल हुई और हमारी पार्टी के नेताओं ने भी फर्जी मामलों में अदालत का सामना किया.


Watch: कश्‍मीर पर चर्चा के दौरान वॉशिंगटन में पाकिस्‍तानी अधिकारी ने किया हंगामा, बेइज्‍जत करके निकाला गया बाहर