Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 12 की मौत, पेरू में एक की गई जान
Ecuador Earthquake News: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में भूकंप से धरती कांपी है. यहां 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
![Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 12 की मौत, पेरू में एक की गई जान Ecuador south american country Earthquake felt strong in Ecuador 6.7 measured intensity 12 people died Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 12 की मौत, पेरू में एक की गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/8c697f37cdcde1b97a1d93d472b5e1d21679189240195142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है. भूकंप के तेज झटकों के चलते शहर भर में भारी नुकसान देखने को मिला है. घरों से लेकर कई इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, अब तक इस भूकंप में 12 लोगों की मौत दर्ज हुई है.
दरअसल, कुछ समय पहले तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हुई थी जिससे भूकंप का खौफ लोगों के मन और बढ़ गया है. अमेरिका के इक्वाडोर में भूकंप के झटके महसूस होते ही शहर भर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल बाहर की ओर भागे.
भूकंप का केंद्र...
भूकंप का केंद्र गुयास से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में रहा. वहीं, इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो (Guillermo Lasso) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की. इक्वाडोर की रिस्क मैनेजमेंट सेक्रेटेरिएट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के दौरान क्वेंका में कार के अंदर बैठे शख्स की मौत हो गई. बताया गया, भूकंप के तेज झटके से एक घर का मलबा कार पर आ गया जिस कारण उसकी मौत हुई.
वहीं, इसके अलावा, तटीय राज्य एल ओरो में तीन और लोगों की मौत दर्ज हुआ. ऐसे कर के भूकंप में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा जबकि कई इलाकों की बिजली चली गई.
तुर्की में आया था विनाशकारी भूकंप
तुर्की के भूकंप की बात करें तो ये भूकंप 6 फरवरी को आया था जिसकी तीव्रता 7.8 तीव्रता मापी गई थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गजायांटेप में रहा. इस भूकंप से लोग संभल पाते कि एक और भूकंप के झटके ने तुर्कीवासियों को हिला दिया था. इस बार भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. यहीं नहीं, एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके के महसूस किए गए. भूकंप के इन झटकों ने सनलीउर्फा से लेकर ओस्मानिए, मालाटया समेत 11 प्रांतों में तबाही देखने को मिली.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)