ईधी फाउंडेशन के चीफ कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में पाकिस्तान के PM इमरान खान से मिले थे
ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी. फैसल ईधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर समाजसेवी अब्दुल सत्तार के बेटे और और ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. फैसल ईधी ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी. फैसल ने इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए एक करोड़ रुपये का चेक इमरान खान को सौंपा था. डॉन न्यूज़ के मुताबिक, फैसल ईधी के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब इमरान खान के पर्सनल डॉक्टर ने प्रधानमंत्री को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.
पाकिस्तान में अब तक 9505 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 197 लोगों की मौत हुई है. 2066 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और प्रांतीय सरकारों के सहयोग से उनके मुद्दों को हल करने के प्रयास कर रही है.
देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 4,195 मामले, सिंध में 2,764, खाइबर-पख्तुंख्वा में 1,276, बलोचिस्तान में 465, गिलगिट बाल्चीस्तान में 281 और इस्लामाबाद में 185 दर्ज हुए हैं.
Coronavirus: WHO ने कहा- धीरे-धीरे हटाएं लॉकडाउन, ढील देने में जल्दबाजी से बढ़ सकता है संक्रमण