Egypt Train Accident: मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा के पास मंगलवार (7 मार्च) को एक ट्रेन (Train) के पटरी से उतरने से दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए, मिस्र के परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस बयान के अनुसार, पटरी से उतरी ट्रेन काहिरा के उत्तरी भाग में स्थित कल्याब में एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से जा टकराई.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर के बाद घायलों की मदद के लिए लगभग 20 एंबुलेंस साइट पर भेजी गईं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. मिस्र के परिवहन मंत्री कामेल अल-वजीर के अनुसार, अधिकारियों ने ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने, जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और नुकसान को सीमित करने के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया है.
दुर्घटनाग्रस्त स्थल को घेर लिया
जिस इलाके में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसे पुलिस ने घेर लिया है. सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे को उठाने का काम किया जा रहा है.
सरकारी बयानों के अनुसार इससे पहले 2021 में मिस्र में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो ट्रेनों की टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी और 84 अन्य घायल हो गए थे. उस समय सोहाग के ऊपरी मिस्र के गवर्नरेट के तहता जिले में घटना के लिए 36 से अधिक एंबुलेंस भेजी गई थी.
2002 में हुआ था खतरनाक ट्रेन हादसा
मिस्र की ट्रेन अथॉरिटी के बयान के अनुसार बाद में यह पाया गया कि 2021 में टक्कर एक अज्ञात व्यक्ति के तरफ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद हुई थी. विशेष रूप से मिस्र की सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना 2002 में हुई थी, जब काहिरा से दक्षिणी मिस्र की यात्रा करने वाली एक रात की ट्रेन में आग लगने से 300 से अधिक लोग मारे गए थे.