Eid in UAE : बकरा ईद पर कुर्बानी के लिए बकरे और अन्य जानवरों की खरीद के लिए लोगों को बाजार जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए यूएई ने ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए घर बैठे कुर्बानी का सामान मंगा सकते हैं. इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे छोटे जानवरों का ऑर्डर दे सकेंगे. ऐप के जरिए जानवरों की खरीदते समय लोगों के पास कई विकल्प होंगे. जानवरों की तस्वीर और उनकी कीमत दी गई होगी और लोग अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीदारी कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा. कैरीम और नून मिनट्स ऐप पर ये सुविधा मिलेगी. 400 दिरहम से लेकर 2,150 दिरहम तक की इनकी कीमत रखी गई है. ऐसा पहली बार है कि यूएई में ग्रोसरी ऐप पर इस तरह की सुविधा दी गई हो.
2 दिन पहले तक दे सकते हैं ऑर्डर
नून मिनट्स ने ऐप पर ईद-उल-अजहा के लिए साथ लगभग दस लाख लोगों को जोड़ा है, ताकि वह बकरा या अन्य जानवरों को ऑर्डर दे सकें. नून मिनट्स ऐप के कमर्शियल हेड हुसैन हेइबा ने खलीज टाइम्स को बताया कि इस बार कुर्बानी से जुड़े सामान बेचने पर प्रतिक्रिया सकारात्मक आ रही है. ग्राहक ईद से 2 दिन पहले तक ऑर्डर दे सकते हैं.
कई विकल्प मिलेंगे चुनने के लिए
कैरीम ऐप के ग्रोसरी विभाग के उपाध्यक्ष चेस लारियो ने बताया कि यह सेवा एक इस्लामी परंपरा को सुचारू बनाने के लिए तैयार की गई है. उन्होंने कहा, कई बार अनुष्ठान करने के लिए लोगों को उपयुक्त विक्रेताओं को खोजने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं. इसके लिए नगर पालिकाओं के साथ मिलकर बूचड़खानों से पार्टनरशिप की गई है. कैरीम और नून मिनट्स दोनों ही ऐप पर कई विकल्प मिलते हैं. खरीदार ईद के 3 दिनों में से किसी भी दिन जानवर की बलि देने का विकल्प चुन सकते हैं और मांस की डिलीवरी उसी दिन निर्धारित की जाती है.