Eid Ul Fitr 2024 Date: सऊदी में सोमवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा, ऐसे में अब सऊदी अरब में भी 30 दिन का रोजा रहेगा और ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान साल का नौंवा महीना होता है और शव्वाल दसवां महीना होता है. ऐसे में शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है. रमजान महीने के दिन मुसलमान चांद का दीदार करते हैं. आमतौर पर सऊदी अरब में 29 दिन का ही रोजा होता है, क्योंकि समय में बदलाव की वजह से वहां एक दिन पहले ही चांद का दीदार हो जाता है.


सोमवार को सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने देश के मुसलमानों से चांद देखने की अपील की थी और चांद दिखने पर नजदीकी कोर्ट में गवाही दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को सऊदी में चांद का दीदार नहीं हो सका. मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजे का व्रत रखते हैं, इस दौरान रोजा रखने वाले लोग पूरे दिन न कुछ खाते हैं न पीते हैं. भारत में भी ईद को लेकर काफी उत्साह है, इस दौरान कई तरह के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. भारत में रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी का काफी चलन है.


इन देशों में 10 अप्रैल को ईद
पहले कहा गया था कि अगर 8 अप्रैल को शव्वाल का चांद का दीदार होगा तो 9 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी, लेकिन सऊदी अरब में सोमवार को चांद नहीं दिखा. अब ऐसे में 10 अप्रैल को ईद न सिर्फ सऊदी अरब बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में भी मनाई जाएगी. 


भारत में कब मनाई जाएगी ईद
दूसरी तरफ भारत में अगर आज यानी 9 अप्रैल को शव्वाल का चांद दिखता है तो 10 अप्रैल को ही भारत में भी ईद मनाई जाएगी. वहीं अगर चांद का दीदार आज नहीं होगा तो 11 अप्रैल को भारत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में भारत समेत दक्षिण एशिया के मुसलमान 10 अप्रैल को भी रोजा रखेंगे. वैसे भी भारत में रमजान का महीना सऊदी से एक दिन बाद शुरू हुआ था. 


यह भी पढ़ेंः सऊदी अरब ने कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसे सुन रोएगा पाकिस्तान? खुद 'माथा पकड़' शहबाज भी हुए परेशान