Eid ul Fitr 2024: ईद उल फित्र के मौके पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को खुशखबरी मिली है. सऊदी अरब ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसके लिए खजाना खोला है, जिसके तहत पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की आर्थिक सहायता मिलेगी. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) में सऊदी जमा को दो अरब डॉलर तक बढ़ाने की बात कही गई है. मतलब साफ है कि यह मौजूदा रकम तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब डॉलर कर दी गई है.
समझौते के बाद सऊदी अरब होल्डिंग कंपनी के सीईओ मोहम्मद अलकहतानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सऊदी अरब का दौरा और वहां के क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद दोनों मुल्क पांच अरब डॉलर के बड़े प्लान को बढ़ाने पर राजी हुए हैं.
सऊदी अरब-पाकिस्तान के समझौते में क्या-क्या है?
मोहम्मद अलकहतानी के मुताबिक, समझौतों के तहत नई तेल रिफाइनरी और तांबे की खदानों में निवेश भी शामिल है. हालिया कदम पहले हुए बड़ी डील का ही हिस्सा है, जिसमें सऊदी अरब पाकिस्तान में 21 अरब डॉलर के निवेश की बात कर रहा था.
शहबाज शरीफ मिले थे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से
पाकिस्तान को सऊदी अरब की ओर से यह सहायता तब मिली है, जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में महंगाई की मार के बीच आयात भी कठिन होता जा रहा है. शायद यही वजह है कि देश को इस संकट से उबारने के लिए पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल में सऊदी अरब का रुख किया था.
सऊदी अरब से मिली रकम PAK के लिए बड़ी राहत!
शहबाज शरीफ पीएम बनने के बाद सऊदी अरब गए थे, जहां दौरे पर उनकी वहां के क्राउन प्रिंस से भेंट हुई थी. सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान को मिली यह आर्थिक मदद बड़ी वैश्विक गलियारों में बड़ी राहत के तौर पर देखी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ईद पर UAE राष्ट्रपति की तस्वीर वायरल, 18 पोते-पोतियों के साथ आए नजर