Eid Ul Fitr 2024 Date: ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि बुधवार (10 अप्रैल 2024) को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के इस ऐलान से तय हो गया है कि शव्वाल का महीना 10 अप्रैल से शुरू होगा और 9 अप्रैल 2024 रमजान का ये आखिरी दिन होगा.


ऑस्ट्रेलियन फतवा काउंसिल ने पुष्टि की है कि नया चांद मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को निकलेगा. इसे पर्थ और सिडनी में देखा जा सकेगा. ऑस्ट्रेलियन फतवा काउंसिल के मुताबिक 9 अप्रैल रमजान का आखिरी दिन होगा और ईद उल-फित्र का त्योहार बुधवार (10 अप्रैल 2024) को मनाया जाएगा.


10 अप्रैल को होगी ईद उल-फित्र
फतवा काउंसिल ने कहा कि ईद उल-फित्र की तारीख सूर्यास्त से पहले चंद्रमा के निकलने की गणना, सूर्यास्त के बाद चंद्रमा के डूबने के समय और चंद्रमा के दिखने की संभावना पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ये तरीका कई प्रमुख वैश्विक विद्वानों की काउंसिल की ओर से अपनाए जाने वाले दृष्टिकोणों के अनुरूप है.






हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय इमाम काउंसिल और ऑस्ट्रेलियाई फतवा काउंसिल ने मुस्लिम समुदाय के भीतर अलग-अलग विचारों को मान्यता और सम्मान देते हुए मूल्यों और हितों को संरक्षित करने में एकता पर जोर दिया.


ईद उल-फित्र से ठीक पहले दुनियाभर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. मुस्लिम समुदाय के लोग खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में बाजार जा रहे हैं. रमजान का महीना खत्म होने के बाद इसी सप्ताह ईद का त्योहार मनाया जाएगा. दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी हैं.


इस दौरान बेकरी, मिठाई, खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़ों वगैरह की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बच्चों और बड़े लोगों के कपड़ों से लेकर सेवईयां बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीददारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने करेले से की कांग्रेस की तुलना, कहा- घी में तलें या शक्कर में घोलें, कड़वा ही रहेगा