साल 2025 के लिए दुनिया के ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत का बजा डंका, 8 महान शक्तियों में जानिए किस नंबर पर, देखें पूरी लिस्ट
Great Powers List 2025 : दुनिया के 8 महान ताकतों की इस लिस्ट को अमेरिकी न्यूज वेबसाइट 19FortyFive ने जारी किया और इसे डा. रॉबर्ट फारले ने बनाया है, जो पैटर्सन स्कूल में सुरक्षा और कूटनीति पढ़ाते हैं.
Great Powers List 2025 India : दुनिया की 8 महान शक्तियों की लिस्ट में भारत तेजी से अपनी धाक बना रहा है. 2024 में आखिरी महीने दिसंबर में जारी इस ताजा लिस्ट में भारत ने ब्रिटेन, फ्रांस और साउथ कोरिया जैसे देशों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इस ताजा लिस्ट को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक प्रभाव, राजनीतिक स्थिरता और सैन्य ताकत के आधार पर बनाया गया है.
‘द एट ग्रेट पावर्स ऑफ 2025’ के नाम से जारी इस सूची में सुपरपावर अमेरिका पहले स्थान पर है. वहीं, चीन को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. तीसरे स्थान पर रूस, चौथे स्थान पर जापान है. वहीं, भारत को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है, फ्रांस को छठा, ब्रिटेन का सातवां और साउथ कोरिया को लिस्ट में आठवां स्थान मिला है.
यूरेशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट में चीन की बढ़त के बाद भी अमेरिका पहले नंबर के साथ दुनिया की सबसे ताकतवर देश बना हुआ है. वहीं, चीन दूसरे नंबर पर और यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बावजूद रूस तीसरे स्थान पर है. वहीं, भारत को इस लिस्ट में एक ग्लोबल पावर के रूप में दिखाया गया है. इस लिस्ट की खासियत देखें तो इसमें एशिया के 4 देश शामिल हैं, जिससे वैश्विक रूप से एशिया का दबदबा दिख रहा है.
हिंद प्रशांत क्षेत्र का दुनिया में बढ़ रहा दबदबा
पिछले 500 सालों में पश्चिमी देशों ने वैश्विक ताकत में अपना प्रभाव बनाए रखा. अमेरिका ने पिछली सदी में निर्णायक भूमिका निभाई. वहीं, इस सदी में हिंद प्रशांत क्षेत्र निर्णायक भूमिका में होगी. दुनिया के 8 महान ताकतों की इस लिस्ट को अमेरिकी न्यूज वेबसाइट 19FortyFive ने जारी किया है और इसे डॉक्टर रॉबर्ट फारले ने बनाया है. डॉ. फारले अमेरिका के पैटर्सन स्कूल में सुरक्षा और कूटनीति पढ़ाते हैं.
भारत महान शक्तियों में बना ‘न्यूकमर’
भारत ने दुनिया के 8 महान शक्तियों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है और इस लिस्ट में ‘न्यूकमर’ का दर्जा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि भारत के पास बहुत अच्छी जनसंख्या है. इसके अलावा भारत की आर्थिक प्रगति दर इस लिस्ट में शामिल किसी अन्य देश से ज्यादा है.
यह भी पढेंः व्लादिमीर पुतिन देंगे भारतीयों को बड़ा तोहफा, साल 2025 से इंडियन्स के लिए रूस में वीजा फ्री एंट्री!