ड्रग लॉर्ड एल चापो 13 साल तक की बच्चियों का करता था रेप, उन्हें बुलाता था "विटामिन"
बच्चियों के रेप से जुड़ी जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे मीडिया संस्थानों की उन शिकायतों के बाद सामने आई जिनमें ट्रायल से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखे जाने के आरोप लगाए गए थे.
न्यूयॉर्क: ड्रग लॉर्ड एल चापो को लेकर बेहद घिनौना ख़ुलासा हुआ है. अय्याशी के लिए "कोमाडर मारिया" नाम का एक व्यक्ति चापो को 13 साल तक की उम्र की लड़कियों की तस्वीरें भेजा करता था. तस्वीर चुनने के बाद चापो और उसके सहियोगी ऐसी हर बच्ची के लिए 5,000 डॉलर यानी लगभग 3,58,775 रुपए अदा किया करते थे. इसके बाद बच्चियों का रेप किया जाता था. ऐसे घिनौने अपराध को अंजाम देने वाला ये ड्रग लॉर्ड सबसे छोटी बच्चियों को अपना "विटामिन" बुलाता था और मानता था कि इससे उसकी "ज़िंदगी" बढ़ती है.
विक्षुब्ध कर देने वाली ये जानकारी शुक्रवार को लिफाफे से बाहर निकाली गई. एल चापो के ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों की सुनवाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रही है. चापो के वकील ने इन आरोपों को नकार दिया है. वहीं, उसने ये भी कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जजों द्वारा मामले पर विचार-विमर्श करने से पहले ही इन दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया गया.
चापो पर हत्याएं करवाने, अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त करने के अलावा सुरंग के रास्ते तस्करी करने जैसे आरोप हैं. इससे जुड़ी कई गवाहियां हुई हैं जिनकी वजह से ड्रग्स तस्करी की दुनिया से जुड़ी कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. चापो पर तस्करी के जरिए अमेरिका में दो दशकों तक ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप है. हालांकि, सेक्स से जुड़े गंभीर आरोपों के अलावा अंधविश्वास से जुड़ी बातों को भी कोर्ट ने मामले में शामिल नहीं किया है क्योंकि इसका मानना है कि इन सबका मामले से कोई लेना देना नहीं है.
बच्चियों के रेप से जुड़ी जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे मीडिया संस्थानों की उन शिकायतों के बाद सामने आई जिनमें ट्रायल से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखे जाने के आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों के बाद कहा गया कि दस्तावेजों को बंद करके रखने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि गवाहों की पहचान पहले से सार्वजनिक कर दी गई है और ये रिकॉर्ड पहले से पब्लिक में मौजूद हैं. आपको बता दें कि ड्रग लार्ड उसे कहते हैं जो ड्रग्स की सल्तनत का बादशाह हो और इसकी तस्करी उसके इशारों पर चलती हो.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड | 4 फरवरी 2019