'नहीं जाऊंगा' इमरान खान की पूर्व पत्नी ने डोनाल्ड ट्रंप की ली चुटकी, शेयर किया दिलचस्प वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार न मानकर सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना दिया हैसोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी धांधली के बयानों, आरोपों की जमकर खिंचाई हो रही है
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार कर भी बाइडन की जीत को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. मतों की गिनती शुरू होने के बाद उन्होंने खुद की बड़ी जीत का दावा किया था. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के दो रोज बाद व्हाइट हाउस में ट्रंप ने अप्रत्याशित बयान दिया और चुनाव में चोरी का आरोप लगाया.
चुनाव बाद डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयान
उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना दिया है. 4 नवंबर को ट्विटर पर ट्रंप ने लिखा था, "हम बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन डेमोक्रेट्स चुनाव को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. चुनाव खत्म होने के बाद वोट नहीं डाले सकते."
सोशल मीडिया पर दावों की उड़ रही खिल्लीWe are up BIG, but they are trying to STEAL the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों और बयानों की खूब चर्चा हो रही है. लोग अलग-अलग तरह से उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. यूजर्स मीम बनाकर, वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जमाइमा गोल्ड स्मिथ ने ट्रंप की नकल पर बना एक वीडियो शेयर कर व्यंग्य कसा.
Tonight at The White House... pic.twitter.com/IN1P2HQv5B
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) November 5, 2020
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को डोनाल्ड ट्रंप की नकल उतारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में मौजूद शख्स व्हाइट हाउस से जाने का नाम सुनकर जमीन पर बच्चों की तरह जिद करने लगा और पांव मारते हुए कहने लगा, "मैं नहीं जाऊंगा". वीडियो के कैप्शन में जमाइमा ने लिखा कि व्हाइट हाउस में आज रात के दृश्य.
एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.
الیکشن کے بعد تحریک کی تیاری???????????? pic.twitter.com/WuGZ10L1jc
— Zahid Abid (@zahidabid2) November 4, 2020
मजाक के तौर पर जारी किए गए एक वीडियो में लिखा गया, "डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन दोनों चुनाव में कामयाबी का ऐलान कर चुके हैं और अमेरिकियों की प्रतिक्रिया कुछ यूं है."
Covid-19 Vaccine: परीक्षण का डेटा 'उम्मीद से ज्यादा बेहतर'- चीनी कंपनी सिनोफार्म का बड़ा दावा अमेरिका: तख्तापलट की तैयारी में हैं राष्ट्रपति ट्रंप, पेंटागन के सीनियर ऑफिसर्स को हटायाBoth Biden and Trump have already declared their victory in #USElection
Americans right now: pic.twitter.com/f91kRzq1qV — Sagar (@sagarcasm) November 4, 2020