(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के मुरीद हुए एलन मस्क, बांध रहे तारीफों के पूल
US Presidential Election 2024: एलन मस्क को भारतीय-अमेरिकी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कुछ ज्यादा ही प्रभावित किया है, ऐसे में वह विवेक की तारीफ करते नहीं थक रहे.
US Presidential Election: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि सबके बीच एक भारतवंशी ने दुनिया की सबसे रईस शख्सियतों में शुमार होने वाले कारोबारी एलन मस्क को बेहद प्रभावित किया है. यही वजह है कि मस्क ने एक दिन में दो बार इस भारतीय अमेरिकी शख्स की तारीफ की है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की, जो रिपब्लिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में हैं. विवेक रामास्वामी से अभी तक एलन मस्क बेहद प्रभावित हैं. यही वजह है कि मस्क ने विवेक की एक दिन में दो बार तारीफ की है. उन्होंने पहले विवेक को एक होनहार उम्मीदवार बताया और अब फिर अप्रत्यक्ष रूप से विवेक रामास्वामी के विचारों का समर्थन किया है. मस्क ने विवेक रामास्वामी का खुले तौर पर समर्थन करते हुए कहा है कि वह 'अपने विचारों को स्पष्ट रूप से बताते हैं.' मस्क ने विवेक के एक ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी बात कही है.
He is a very promising candidate https://t.co/bEQU8L21nd
— Elon Musk (@elonmusk) August 17, 2023
इससे पहले अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक टकर कार्लसन ने विवेक रामास्वामी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विचार सुने जाने लायक हैं, जिसपर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'वह होनहार उम्मीदवार' लगते हैं. बता दें कि विवेक रामास्वामी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाली रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं, उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रोन डेसेंटिस से है, जो आसान नहीं होने वाला है.
He states his beliefs clearly. https://t.co/SjpuXLCFpo
— Elon Musk (@elonmusk) August 18, 2023
हिन्दुस्तान टाइम्स ने अमेरिकी मीडिया के सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि अब तक 53 फीसदी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में दिख रहे हैं. इसके अलावा 15 फीसदी लोग रोन डेसेंटिस के समर्थन में हैं और 7 फीसदी ने विवेक रामास्वामी का समर्थन किया है.