टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें कोविड-19 दोबारा हो गया है हालाकिं कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.  उन्होंने ट्वीट कर कहा, “माना जा रहा है कि मुझे यह फिर से कोरोना होगा गया है.”


उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा "कोविड -19 थिसियस का वायरस है.” बता दें दर्शनशास्त्र में, ‘शिप ऑफ थिसियस’ एक विचार प्रयोग है जो कहता है कि क्या उसके सभी घटकों के बदल जाने के बाद कुछ है जो नहीं बदला है.


 






दो साल की महामारी के दौरान कोरोनावायरस वेरिएंट सामने आया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 से 976,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मामलों की संख्या कम हो गई है, लेकिन अधिकारियों ने वेरिएंट या सबवेरिएंट द्वारा संभावित वृद्धि की चेतावनी दी है.


नवंबर 2020 में, मस्क ने यह दावा करते हुए कोविड -19 टेस्ट की सटीकता पर सवाल उठाया था कि इन परीक्षणों ने एक ही दिन में उनका दो बार सकारत्मक और दो बार नकारात्मक परिणाम दिखाया.  मस्क ने तब कहा था कि उन्हें कोविड -19 का एक मध्यम मामला होने की “सबसे अधिक संभावना” है. हालांकि उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया था कि क्या टेस्ट पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन परीक्षणों से थे, जो रेपिड टेस्ट की तुलना में अधिक सटीक होते हैं.


बता दें टेस्ला के शंघाई कारखाने को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि प्रशासन ने कहा कि निवासियों का कोविड -19 परीक्षण करने के लिए शहर को नौ दिनों के लिए बंद हो जाएगा, क्योंकि चीन में मामले बढ़ रहे हैं.


यह प्लांट टेस्ला के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण है और फरवरी में इसने 56,000 से अधिक कारों या एक दिन में 2,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की है.


यह भी पढ़ें: 


UNSC ने कहा- शिक्षा के अधिकार का सम्मान करे तालिबान, लड़िकयों के लिए खोले स्कूल


Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन में आज होने वाली वार्ता टली, अब मंगलवार को बातचीत की मेज पर होंगे दोनों पक्ष