Twitter News: नॉर्वे सरकार के ट्विटर अकाउंट को नाइजीरिया बताने के बाद एलन मस्क ने मांगा माफी, जानिए क्या कहा
Elon Musk: एलोन मस्क ने नॉर्वे के विदेश मंत्रालय की पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया साइट ने गलती से नॉर्वे सरकार के ट्विटर अकाउंट को नाइजीरिया का बता दिया था.
Twitter: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने बुधवार को नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया साइट ने गलती से नॉर्वे सरकार के ट्विटर अकाउंट को नाइजीरिया का बता दिया था. मस्क ने एक शब्द में गलती के लिए माफी मांगी और लिखा, "माफ करना!"
गौरतलब है कि नॉर्वे के विदेश मंत्रालय द्वारा ट्विटर सपोर्ट को टैग कर मंगलवार को एक ट्वीट में मिक्स-अप की ओर इशारा किया गया था. पोस्ट में, उल्लेख किया गया कि नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे और विदेश मंत्री एनीकेन ह्यूटफेल्ट के ट्विटर हैंडल को नाइजीरियाई सरकारी अधिकारियों के रूप में दिखाया जा रहा है.
नॉर्वे सरकार ने ट्विटर को गलती बताई
नॉर्वे सरकार की तरफ से ट्विटर को उसकी गलती का एहसास कराया गया, मगर अगले कई घंटों तक गलती में सुधार नहीं हुआ था. यह अकाउंट नॉर्वे के विदेश मंत्रालय का है, अपनी पॉलिसी के मुताबिक ट्विटर सरकार से जुड़े अकाउंट पर लेबल लगाता है. इसी जगह पर ट्विटर ने नॉर्वेजियन लिखने की बजाय नाइजीरियन लिख दिया. बाद में लोगों ने जब ट्विटर को ट्रोल किया तब जाकर ट्विटर ने अकाउंट को नॉर्वेजियन सरकार लिखा.
चर्चा में है ट्विटर
एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर लगातार सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर दफ्तर के फर्नीचर, किचन अप्लाइंस जैसी चीजों की नीलामी कर रहे हैं. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ऑफिर से सामानों की ऑनलाइन नीलामी 17 जनवरी करने जा रहे हैं.
एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी थी कि ट्विटर के हेड ऑफिस में फूड सर्विस पर सालाना 13 मिलियन डॉलर खर्च होते हैं. इस खर्चे को कम करने के लिए ही ट्विटर के ऑफिस के एक्ट्रा सामानों की नीलामी की जा रही है. इसके अलावा एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर यानी 719 रुपये हर महीने चार्ज करेगा. यह पैसा आपके फोन और ब्रॉडबैंड के बिल से भी ज्यादा है. वहीं, ट्विटर ने भारत में पैसे लेकर भी ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Twitter News: ट्विटर ने की बड़ी गलती, नॉर्वे सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट को नाइजीरिया का बताया