नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स टेल्सा के प्रमुख एलन मस्क बन गये है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार एलन की संपत्ति 128 बिलियन डॉलर है. जो करीब 9.47 करोड़ रुपये बनी. एलन मस्क ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है.


आपको बता दें, अमेजन के ओनर जेफ बेजोस पहले नबंर पर बने हुए है. बेजोस की नेटवर्थ 182 बिलियन डॉलर है. जो 13.47 करोड़ है. वहीं अगर प्रतिदिन की कमाई के बारे में बात करें तो एलन मस्क सबसे आगे है. एलन प्रतिदिन 2.25 करोड़ रुपये कमा रहे है. इसके पीछे की वजह टेस्ला के शेयरों में उछाल है, जिससे नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ. वहीं, बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाने पर ट्विटर ने मीम बना डाले.


आइये देखते है इस पूरे मामले पर किस तरह के मीम ट्विटर पर शेयर किये गये


सबसे पहले तो एलन मस्क ने उस ट्वीट पर रिएक्ट किया जिसमें टेल्सा के इस कामयाबी की बात की गई. एलन ने रिएक्ट करते हुए लिखा ‘”WOW”.






एक यूजर ने ट्विटर पर फिर हेरा फेरी का डायलॉग शेयर किया, जिसमें परेश रावल को एलन मस्क के रूप में दिखाया है.






एक अन्य यूजर ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का डायलॉग शेयर किया जिसमें वो कहते है, “चांद पर है अपुन”






तो एक यूजर ने मिर्जापुर 2 का डायलॉग शेयर किया, जिसमें मुन्ना को एलन बनाते हुए लिखा, जलवा है हमारा यहां.






आपको बता दें, जनवरी महीने में एलन मस्क रैकिंग में 35वें स्थान पर थे और अब वो दूसरे स्थान पर आ गये है.


यह भी पढ़ें.


बाइडेन सरकार में मंत्री बनने को लेकर ओबामा का बड़ा बयान, पत्नी का नाम लेकर कही ये बात


महिला अपराध पर सख्त इमरान सरकार, बलात्कारियों को नपुंसक बनाने वाले कानून को मंजूरी