2021 Person of the Year: टाइम मैग्जीन के बाद फाइनेंशियल टाइम्स ने भी एलन मस्क को बनाया 'पर्सन ऑफ द ईयर', जानिए क्यों?
Elon Musk Named 2021 Person of The Year: टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क को टाइम मैगजीन के बाद फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने भी 2021 का 'पर्सन आफ द ईयर' नामित किया है.
Elon Musk Named 2021 Person of The Year: टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क को टाइम मैगजीन (Time magazine) के बाद फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) अखबार ने भी 2021 का 'पर्सन आफ द ईयर' (Person of the Year) नामित किया है. फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में बदलाव के लिए किए गए कार्यों को लेकर एलन मस्क की सराहना की है. टेस्ला, वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन के लीडर एलन मस्क ने कई युवा उपभोक्ताओं और पुराने वाहन निर्माताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करने के लिए प्रेरिक किया है.
एक कॉलम में फाइनेंशियल टाइम्स अखबार के संपादक रौला खलाफ ने एलन मस्क को इस ओर प्रदर्शित करने श्रेय दिया है कि इलेक्ट्रिक वाहनें गैसोलाइन (gasoline) से चलने वाले वाहनों की जगह ले सकते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी बताया गया है. एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा था, "इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बाकी के ऑटो इंडस्ट्री टेस्ला और मुझे मुर्ख और फ्रॉड कह रहे थे. वे कह रहे थे इलेक्ट्रिक कारें काम नहीं करेंगी. आप रेंज और परफॉर्मेंस नहीं हासिल कर सकते हैं और अगर आपने ऐसा किया भी तो उन्हें कोई नहीं खरीदेगा."
टाइम मैग्जीन ने भी बनाया 'पर्सन आफ द ईयर'
वहीं, टाइम मैग्जीन की ओर से कहा गया है कि उन्हें इलेक्ट्रिक कारों के अलवा स्पेस यानी अंतरिक्ष को लेकर उनकी रुचि के लिए उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया है. बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी टेस्ला करीब 1 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है, जो इसे वाहन निर्माता फोर्ड मोटर और जनरल मोटर्स की तुलना में ज्यादा मूल्यवान बनाती है. पिछले कुछ हफ्तों में मस्क ने टेस्ला के करीब 13 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को चना गया था 'पर्सन आफ ईयर'
गौरतलब है कि टाइम का 'पर्सन आफ द ईयर' खिताब दुनियाभर में किसी शख्स या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक माना जाता है. टाइम मैगजीन ने इसकी शुरुआत साल 1927 में की थी. पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन आफ ईयर चुना गया था. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पूर्व में पर्सन आफ द ईयर चुने जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत
Parker Solar Probe: NASA के अंतरिक्षयान ने पहली बार सूरज को किया टच, कोरोना से होकर गुजरा