Elon Musk: अपने 11 बच्चों के लिए खरीदी 290 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें क्या है टेक बादशाह का प्लान
Elon Musk: टेक बादशाह और दुनिया के सबसे रहीस शख्स एलन मस्क ने 11 बच्चों और उनकी माताओं के लिए 35 मिलियन डॉलर की संपत्ति खरीदी है.
Elon Musk Buy 35 Million Dollars Property: इंसान के पास पैसा हो तो वह क्या नहीं कर सकता. लोग पैसे के दम पर सब कुछ पाने की चाह रखते हैं. ऐसा ही कुछ एलन मस्क भी सोचते हैं. टेक के बादशाह कहे जाने वाले एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह इसलिए क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने 11 बच्चों और उनकी माओं के लिए 35 मिलियन डॉलर की हवेलियां खरीदी हैं. हवेलियों को लेकर ऐलान करने के बाद उन्होंने कसम खाई है कि वह सारी संपत्ति को बेच देंगे और खुद के लिए कोई घर नहीं रखेंगे.
'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने 11 बच्चों और एक्स गर्लफ्रैंड्स और पत्नियों के लिए टेक्सास में सीक्रेटली 14,400 वर्ग फुट के कंपाउंड का 35 मिलियन डॉलर (295 करोड़ रुपये) में खरीदा है. इस कंपाउंड में इतालवी टस्कन विला जैसी दो प्रॉपर्टीज और उसके ठीक पीछे एक छह बेडरूम वाला घर है. इस प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद मस्क चाहते थे कि इसके बारे में किसी को भी पता न चले. इसलिए उन्होंने विक्रेताओं से नॉन डिस्क्लोजर फॉर्म पर साइन भी कराए. इन प्रॉपर्टीज को खरीदने के लिए मस्क ने मकान मालिकों को घर के मूल्य से 20 से 70 फीसदी ज्यादा ऑफर किए थे.
किसके कितने हैं बच्चे?
मस्क के करीबियों ने बताया कि इस प्रॉपर्टी को खरीदने से उनके लिए सबसे छोटे बच्चों के लिए समय निकालना आसान हो जाएगा. मस्क ये भी चाहते हैं कि उनके बच्चे एक दूसरे के जीवन का हिस्सा बनें. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चें हैं. एलन मस्क जस्टिन विल्सन के साथ 2000 से 2008 तक शादी में रहे थे. वहीं दूसरी पत्नी ग्रिम्स से तीन बच्चे हैं. ग्रिम्स एक सिंगर है. हालांकि, मस्क और ग्रिम्स के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है. मस्क के शिवान जिलिस से तीन और बच्चे हैं. शिवान उनकी कंपनी न्यूरालिंक में काम करने वाली उनकी एग्जीक्यूटिव हैं और पहले ही अपने बच्चों के साथ एक प्रॉपर्टी में शिफ्ट हो गई हैं.
स्पर्म डोनेट करने का भी किया ऑफर
एलन मस्क जन्म दर में गिरावट पर चिंताओं को पहले ही व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने दोस्तों और परिचितों को स्पर्म डोनेट करने की भी पेशकश की है. इनमें से एक पूर्व स्वतंत्र उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निकोल शान्हान थीं. शान्हान ने पहले मस्क के साथ अफेयर होने की बात से इनकार किया था. इसके बाद मक्स के ऑफर को भी ठुकरा दिया.
यह भी पढ़ें- India Canada Relations: फिर नया झूठ ले आया कनाडा! कहा- PM मोदी के करीबियों ने बनाया था निज्जर की हत्या का प्लान