एलन मस्क ने ट्विटर पर क्यों बदल लिया अपना नाम? ये है पूरा मामला
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) की चुनौती के जवाब में रमजान कादिरोव ने उन्हें सलाह दी कि वे अपनी ताकत की तुलना व्लादिमीर पुतिन से न करें.
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. दरअसल रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती पेश की थी. इस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम के डायरेक्टर जनरल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी और दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रया भी हुई थी. एलन मस्क को कमजोर बताने पर वो भड़क गए थे. इन सबके बीच इस नोकझोंक में चेचन्या नेता रमजान कादिरोव भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी एलन मस्क का मजाक बनाते हुए उनपर हमला बोला जिसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है.
एलन मस्क ने अपना नाम बदला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जो अब ट्विटर पर एलोना मस्क के नाम से जाने जा रहे हैं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर चेचन्या नेता रमजान कादिरोव के टेलीग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. क्रेमलिन के सहयोगी कादिरोव ने एलोन मस्क पर उस समय हमला किया जब अरबपति बिजनेसमैन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती दी थी. चेचन्या नेता ने कहा कि उन्हें अपने मांसपेशियों को मजबूत करने की जरुरत है ताकि वो कोमल एलोन से क्रूर एलोन में बदल सकें. एलन मस्क की चुनौती के जवाब में रमजान कादिरोव ने उन्हें सलाह दी कि वे अपनी ताकत की तुलना पुतिन से न करें.
Telegram post by Ramzan Kadyrov, head of Chechen Republic! pic.twitter.com/UyByR9kywq
— Elona Musk (@elonmusk) March 15, 2022
वहीं एलन मस्क ने प्रस्ताव के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के उत्कृष्ट प्रशिक्षण से मुझे बहुत अधिक लाभ होगा. अगर वह लड़ने से डरता है तो मैं केवल अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करने के लिए सहमत हूं जबकि मैं लेफ्ट हैंडेड नहीं हूं.
Thank you for the offer, but such excellent training would give me too much of an advantage.
— Elona Musk (@elonmusk) March 15, 2022
If he is afraid to fight, I will agree to use only my left hand and I am not even left-handed.
Elona
पुतिन के करीब माने जाते हैं रमजान कादिरोव
चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीब माना जाता है. वह पुतिन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. कादिरोव ने पुतिन का बचाव करने के लिए टेस्ला के सीईओ को जवाब दिया. कादिरोव ने एलन मस्क को मजाक में एलोना कहकर बुलाया. वहीं एलोन मस्क यूक्रेन को अपने समर्थन को लेकर मुख रहे हैं. उन्होंने पहले इंटरनेट सेवाओं को चालू रखने के लिए युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में स्टारलिंक टर्मिनल भेजे थे और उनका समर्थन करने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: