टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. दरअसल रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती पेश की थी. इस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम के डायरेक्टर जनरल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी और दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रया भी हुई थी. एलन मस्क को कमजोर बताने पर वो भड़क गए थे. इन सबके बीच इस नोकझोंक में चेचन्या नेता रमजान कादिरोव भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी एलन मस्क का मजाक बनाते हुए उनपर हमला बोला जिसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है.
एलन मस्क ने अपना नाम बदला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जो अब ट्विटर पर एलोना मस्क के नाम से जाने जा रहे हैं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर चेचन्या नेता रमजान कादिरोव के टेलीग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. क्रेमलिन के सहयोगी कादिरोव ने एलोन मस्क पर उस समय हमला किया जब अरबपति बिजनेसमैन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती दी थी. चेचन्या नेता ने कहा कि उन्हें अपने मांसपेशियों को मजबूत करने की जरुरत है ताकि वो कोमल एलोन से क्रूर एलोन में बदल सकें. एलन मस्क की चुनौती के जवाब में रमजान कादिरोव ने उन्हें सलाह दी कि वे अपनी ताकत की तुलना पुतिन से न करें.
वहीं एलन मस्क ने प्रस्ताव के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के उत्कृष्ट प्रशिक्षण से मुझे बहुत अधिक लाभ होगा. अगर वह लड़ने से डरता है तो मैं केवल अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करने के लिए सहमत हूं जबकि मैं लेफ्ट हैंडेड नहीं हूं.
पुतिन के करीब माने जाते हैं रमजान कादिरोव
चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीब माना जाता है. वह पुतिन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. कादिरोव ने पुतिन का बचाव करने के लिए टेस्ला के सीईओ को जवाब दिया. कादिरोव ने एलन मस्क को मजाक में एलोना कहकर बुलाया. वहीं एलोन मस्क यूक्रेन को अपने समर्थन को लेकर मुख रहे हैं. उन्होंने पहले इंटरनेट सेवाओं को चालू रखने के लिए युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में स्टारलिंक टर्मिनल भेजे थे और उनका समर्थन करने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: