Twitter Covid Misinformation Policy: ट्विटर ने अपनी कोविड-19 मिस इंफॉर्मेशन पॉलिसी को लागू करने से रोकने का फैसला किया है. दुनियाभर में अभी भी फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) और उससे निपटने के लिए वैक्सीनेशन की कोशिशों को लेकर स्वास्थ्य और मीडिया एक्सपर्ट्स ने ट्विटर (Twitter) के इस कदम पर चिंता जताई है.


माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपनी पॉलिसी को अपडेट करते हुए कहा कि 23 नवंबर 2022 से प्रभावी है. ट्विटर अब COVID-19 भ्रामक सूचना नीति को लागू नहीं कर रहा है. हालांकि, ट्विटर ने घोषणा की है कि यह नीति अब उपयोगकर्ताओं पर लागू नहीं की जा रही है. कोविड गलत सूचना नीति आखिरी बार जनवरी 2021 में अपडेट की गई थी. एलन मस्क के सोशल मीडिया कंपनी को संभालने के कुछ हफ्तों बाद यह फैसला लिया गया.


कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुरक्षा के संबंध में गलत बयानों को हटाने के ट्विटर के फैसले से कई सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर निराश हैं. वे इस बात से भी चिंतित हैं कि यह वायरस या टीकों की सुरक्षा और प्रभावकारिता के बारे में झूठे दावों को और बढ़ावा देगा. महामारी विज्ञानी एरिक फीगल-डिंग के अनुसार, यह एक बुरी खबर है. उन्होंने लोगों से ट्विटर पर बने रहने और वायरस के बारे में सच्ची जानकारी के लिए लड़ने के बजाय छोड़ने के लिए कहा है. 


मस्क ने कई ट्विटर अकाउंट किए बहाल 


एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के दखल न करने के रवैये की सराहना की है. मस्क ने पहले ही ट्विटर की गलत सूचना नीति के लिए कई दिशा-निर्देशों को उलटने में रुचि दिखाई थी. इससे पहले, मस्क ने ट्विटर पर COVID के बारे में गलत जानकारी का खुले तौर पर प्रचार किया है. मस्क ने कई अन्य व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को बहाल किया है, जिन्होंने कोविड के बारे में गलत जानकारी का प्रचार किया था. ऐसे ट्विटर अकाउंट में मार्जोरी टेलर ग्रीन का ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं, जिनके पर्सनल ट्विटर अकाउंट को पहले 2022 में ट्विटर के COVID दिशानिर्देशों को लगातार तोड़ने पर निलंबित कर दिया गया था.


एलन मस्क के फैसलों से विवाद जारी


एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही रोजाना तरह-तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. इससे पहले मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद से इसके कर्मचारियों की संख्या आधे से भी कम कर दी है. मस्क ने बिना किसी पूर्व सूचना के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. बाद में, मस्क ने लगभग 80 फीसदी संविदा कर्मियों को भी हटा दिया, जिनमें से ज्यादातर के बारे में माना जाता है कि वे मॉडरेशन में लगे हुए थे. उनके इस कदम की कड़ी आलोचना की गई  थी.  


ट्विटर के ट्रस्ट और सिक्योरिटी के पूर्व प्रमुख योएल रोथ ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर सुरक्षित नहीं है. न्होंने दावा किया कि ट्विटर के पास इसे सुरक्षित रखने के लिए स्टाफ नहीं है. उन्होंने एक पोस्ट भी जारी किया जिसमें दावा किया गया कि मस्क के पदभार संभालने के बाद ट्विटर किसी तरह सुरक्षित नहीं है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Watch: 'जब राहुल गांधी ने कह दिया तो...', सचिन पायलट की मौजूदगी में ताजा विवाद पर बोले सीएम अशोक गहलोत