Twitter: एलन मस्क का जिसने भी किया विरोध ट्विटर से गई नौकरी, 50% कर्मचारियों को निकालने के बाद फिर छंटनी की तैयारी
Elon Musk: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने पहले फैसलों में मस्क ने ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत को निकाल दिया. उन्होंने कंपनी की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को भी खत्म कर दिया.
Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) कंपनी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने के बाद भी और कर्मचारियों (Employees) की छंटनी पर विचार कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के अल्टीमेटम (Ultimatum) पर कई कर्मचारियों के छोड़ने के बाद कंपनी का संचालन भी प्रभावित हुआ है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, नई नौकरी में कटौती से ट्विटर (Twitter) की बिक्री और साझेदारी टीमों में कर्मचारियों को निशाना बनाए जाने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी की घोषणा कल ही की जा सकती है.
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. उन्होंने टीम से उन विभागों में और अधिक कर्मचारियों को निकालने के लिए सहमत होने के लिए कहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्केटिंग और सेल्स चलाने वाले रॉबिन व्हीलर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. नतीजतन दोनों ने अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.
एलन मस्क का विवादित फैसला, जानिए
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने पहले फैसलों में मस्क ने ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत को निकाल दिया. उन्होंने कंपनी की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को भी खत्म कर दिया. एलन मस्क को ट्विटर पर आमूल-चूल परिवर्तन के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. उन्होंने एक महीने से भी कम समय में ट्विटर को 44 बिलियन में खरीदा था.
एलन मस्क का हार्डकोर वर्क अल्टीमेटम
दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) के हार्डकोर वर्क अल्टीमेटम के बाद करीब 1,200 कर्मचारियों ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया, जिससे ट्विटर को सोमवार (21 नवंबर) तक अपने ऑफिस को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक विवादास्पद सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ यूजर्स वेरिफिकेशन में सुधार करने के एलन मस्क के असफल प्रयासों की वजह से फर्जी अकाउंट की भरमार हो गई और विज्ञापनदाताओं को ट्विटर (Twitter) से दूर जाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ेंः PM Modi Kashi Visit: 'ये भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र', काशी तमिल संगमम के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी