Twitter: एलन मस्क ने की जेम्स बेकर की छुट्टी, हंटर बाइडन की खबर दबाने में था हाथ!
Elon Musk: 'हंटर बाइडन लैपटॉप एक्सपोज़' मामले को लेकर एलन मस्क ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने मामले में दस्तावेजों का दमन करने पर जेम्स बेकर को निकाल दिया है.
Elon Musk: ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने अधिकारियों को निकालना शुरू कर दिया था. पहले दिन ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई अधिकारियों को निकाल दिया था. यह सिलसिला अब भी जारी है. इस बार मस्क ने एक और हाई रैंक अधिकारी को निकाल दिया. एक ट्वीट में मस्क ने खुद इस बात की जानकारी दी.
हाल ही में एलन मस्क ने एक बार फिर हंटर बाइडन मामले को उठाते हुए इससे जुड़ी कई जानकारी लोगों तक पहुंचाई थी. जब इस मामले का पूरी तरह से खुलासा हुआ तो इसमें ट्विटर के अधिकारी जेम्स बेकर का भी नाम सामने आया. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन से जुड़ी 'ट्विटर फाइल्स' से जुड़ी जानकारियों को छिपाने के लिए उन्हें निकाल दिया है.
इससे पहले FBI के जनरल काउंसिल थे बेकर
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि जेम्स ने सूचना को गलत ढंग से लोगों के सामने रखा और इसमें कई जानकारियों के दबाया भी गया. बेकर ट्विटर से जुड़ने से पहले एफबीआई के जनरल काउंसिल थे. द वाशिंगटन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ट्रंप और रूस के रिश्तों को लेकर भी फर्जी खबरें फैलाई थी.
पिछले हफ्ते ही मस्क की मदद से पत्रकार मैट टैबी ने “ट्विटर फाइल्स” पब्लिश की थी. इसमें 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अगुवाई में सोशल नेटवर्क ने हंटर बिडेन के लैपटॉप से संबंधित कहानियों को कैसे अवरुद्ध किया, इस पर ध्यान केंद्रित किया था.
खुद ट्वीट कर बताई जेम्स को निकालने की वजह
एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर कहा कि सूचनाओं के दमन में बैकर की कथित भूमिका के चलते यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) समेत तीन टॉप एग्जीक्यूटिव्स को निकाला गया था. पूरे निदेशक बोर्ड को हटाने के बाद मस्क ने कंपनी में वर्कफोर्स यानी कर्मचारियों को भी निकाला दिया था.
ये भी पढ़ें: