Twitter Elon Musk: ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन कंपनी से जुड़ी कोई नई अपडेट दे रहे हैं. मस्क ट्विटर की कमान संभालने के बाद इसके हेडक्वार्टर की भी कई तस्वीरें ट्वीट कर चुके हैं. टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक ने एक काले रंग की टी-शर्ट की एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर "#Stay@Work" छपा था. मस्क ने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा, "बहुत बढ़िया नया ट्विटर मर्च!" मस्क के ट्विटर पर इसे शेयर करने के बाद से यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एलन मस्क के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनपर तंज कस रहे हैं तो कुछ फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एलन मस्क ने एक अजीब तरह से ट्विटर कर्मचारियों को बताया कि उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी और उनमें से ज्यादातर चले गए. उनमें से ज्यादातर ट्विटर छोड़ने के बाद अब बेहतर और ज्यादा कुशल हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूंजीवाद काम करता है. जो लोग इससे नफरत करते हैं, नहीं."
एक दिन पहले भी किया था ट्वीट
इससे एक दिन पहले ही बुधवार को मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया था. उसमें उन्होंने ट्विटर हेडक्वार्टर में मिली एक टी-शर्ट को दिखाया था. वीडियो में मस्क "#StayWoke" लिखी एक टी-शर्ट को दिखाते नजर आ रहे थे. मस्क ने एक लॉफिंग इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर किया था. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, "ट्विटर हेडक्वार्टर की एक अलमारी में यह देखिए क्या मिला." एलन मस्क का ये वीडियो शेयर करने के साथ ही खूब वायरल भी हुआ था.
ट्विटर से आधे कर्मचारी निकाले
ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से एलन मस्क कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं. इनमें ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने ट्वीटर की कमान संभालने के एक महीने के भीतर ही कंपनी से 75000 कर्मचारिओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी में कर्मचारियों की छटनी को देखते हुए एक दो दिन पहले ही ट्विटर के फ्रांस हेड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर से इतनी बढ़ी तादाद में कर्मचारियों की छटनी करने पर एलन मस्क की काफी आलोचना भी कई गई थी.
इसे भी पढ़ेंः-