US President Elections 2024: अमेरिका चुनाव 2024 के नतीजों ने किसी को मायूस किया तो कई लोगों की चेहरे पर मुस्कान भी आई. ऐसा ही कुछ दुनिया के सबसे अमीर कोरोबारी एलन मस्क के साथ भी हुआ. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद उनकी कंपनी टेस्ला की चांदी हो गई. जैसे ही शेयर बाजार खुला एलन मस्क के शेयरों ने जबरदस्त उछाल मारा और 10 मिनट में ही 10 लाख करोड़ रुपये कमा डाले.


इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भी टेस्ला के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. आज बुधवार (06 नवंबर) को कंपनी के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाकर 52 हफ्तों का सूखा खत्म कर दिया. शेयर बाजार खुलते ही टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर पर खुला और 10 मिनट के भीतर ही 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 251.44 डॉलर पर था. उम्मीद जताई जा रही है कि ये शेयर 300 डॉलर तक पहुंच सकत है.


मार्केट कैप ने 900 अरब डॉलर किया क्रॉस


टेस्ला कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. जब कंपनी का शेयर हाई पर पहुंचा तो इसका मार्केट कैप 900 अरब डॉलर को क्रॉस कर गया. 10 मिनट के अंदर इसके मार्केट कैप में करीब-करीब 120 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला. इन डॉलर्स को भारतीय मुद्रा में कनवर्ट करें तो लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली. एक दिन पहले तक कंपनी का मार्केट कैप 796.72 अरब डॉलर था.


मस्क हुए मालामाल, कुल दौलत 282.7 अरब डॉलर


टीवी9 हिंदी ने फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के आंकड़ों के हवाले से बताया कि एलन मस्क की दौलत में 18 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. टेस्ला के मालिक की कुल दौलत 282.7 अरब डॉलर दिखाई गई. आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे दौलतमंद कारोबारी बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें: ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडा से भारत की गाड़ियों, कपड़े, फार्मा सामान पर बढ़ सकती है ड्यूटी, जानकारों का है मानना