Elon Musk News: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. एलन मस्क के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी दो महिला कर्मचारियों के साथ यौन संबंध बनाए. इसमें एक इंटर्न भी शामिल है, जबकि दूसरी महिला से मस्क ने कहा कि वह उनके लिए बच्चे पैदा करे. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मस्क ने स्पेसएक्स और टेस्ला दोनों ही कंपनियों में महिलाओं के लिए बेहद ही खराब माहौल बना दिया है. 


हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब एलन मस्क पर इस तरह के आरोप लगे हैं. उनके ऊपर ये भी आरोप है कि वह काम के बीच में ड्रग्स भी लेते हैं. मस्क पर ये भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने ऑफिस का माहौल ऐसा कर दिया, जहां महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के बारे में चुटकुले आम बात हो गए. महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम सैलरी दी गई और जो इस बारे में शिकायत करता, उसकी छुट्टी कर दी जाती. अगर कोई महिला अपने साथ हुई हरकत की शिकायत करती तो कोई एक्शन नहीं लिया जाता. 


एलन मस्क ने महिला को इंटर्न से बनाया एग्जिक्यूटिव स्टाफ


रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटर्न के साथ एलन मस्क की मुलाकात 2010 में हुई थी, जब वह कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. उस समय मस्क और इंटर्न महिला खाने पर गए, जहां उनके बीच कंपनी में होने वाले सुधार पर बातचीत हुई. दोनों के बीच यहां से नजदीकियां भी बढ़ने लगीं. मस्क और इंटर्न के बीच यूरोप में भी कई बार मुलाकात हुई. 2017 में मस्क ने उसे एग्जिक्यूटिव स्टाफ में जगह दी. इसके बाद तो मस्क की इंटर्न के साथ बदतमिजी बढ़ने ही लगीं. वह उसे कहीं भी हाथ लगाने लगते. 


इंटर्न ने बताया कि वह एलन मस्क के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी. वह स्पेसएक्स में अपने काम से भी खुश नहीं थी, क्योंकि कोई भी उसके आइडिया को सीरियस नहीं लेता था. उसने आगे बताया कि वह कंपनियों में हो रही परेशानियों के बीच मस्क से उनके घर पर मिलती थी. स्पेसएक्स सीईओ भी उसे हमेशा मैसेज करते रहते थे. वह उसे अपने घर पर आने और उनके साथ यौन संबंध बनाने को कहते. महिला ने आगे बताया कि 2019 में उसने बिगड़ते हालातों को देखते हुए कंपनी छोड़ने का फैसला किया.


वहीं, 2013 में स्पेसएक्स छोड़ने वाली एक अन्य महिला ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क उसे लगातार अपने बच्चे पैदा करने को कहते थे. शिवोन जिलिस नाम की महिला का कहना है कि मस्क उससे कहते कि मानव आबादी को बचाने के लिए बच्चे पैदा करना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: चुनावी जीत पर नरेंद्र मोदी को एलन मस्क ने दी बधाई, भारत में अपने भविष्य पर जानें क्या कहा?