Elon Musk Twitter Meeting: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के साथ की बैठक, छंटनी के दिए संकेत
Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के साथ बैठक में कहा कि ट्विटर के खर्च को कम करने के लिए छंटनी जरूरी है.
![Elon Musk Twitter Meeting: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के साथ की बैठक, छंटनी के दिए संकेत Elon Musk hints at job cuts in first meeting with Twitter employees Elon Musk Twitter Meeting: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के साथ की बैठक, छंटनी के दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/03887b624ba3c47c542f7098b6f5674e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk Twitter Meeting: टेस्ला की सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्विटर (Twitter) के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने संभावित नौकरी में कटौती के (Jobs Cut) संकेत दिए हैं. उन्होंने रिमोट वर्किंग (Remote Working), बोलने की स्वतंत्रता जैसे विषयों को भी संबोधित किया. मस्क अप्रैल में ट्विटर के लिए अपनी बोली शुरू करने के बाद पहली बार कर्मचारियों से बात कर रहे थे. मस्क ने कहा कि ट्विटर पर छंटनी कंपनी की वित्तीय स्थिति पर निर्भर करेगी.
उन्होंने कहा कि कंपनी को स्वस्थ होने की जरूरत है, अभी लागत रेवेन्यू से अधिक है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जो कोई भी बेहतरीन योगदान दे रहा है उसे चिंता करने की कोई बात नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ऑफिस से काम करने के लिए अपनी प्राथमिकता भी बताई जब तक कि कोई असाधारण स्थिति पैदा ना हो. इस दौरान एलन मस्क ने ये भी कहा कि अगर उन्हें फर्जी खातों के बारे में डेटा नहीं दिया गया तो वह डील छोड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने टेवओवर की चर्चा के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया.
एलियंस पर भी की चर्चा
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मालिक मस्क ने पृथ्वी से परे जीवन की संभावना पर चर्चा भी की. साथ ही मस्क ने कहा कि उन्होंने एलियंस के होने के वास्तविक सबूत नहीं देखे है. बैठक में एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को काफी हद तक टिकटॉक और वीचैट की तरह होना पड़ेगा, तभी वे एक अरब यूजर्स तक पहुंच पाएंगे. ये जानकारी उन्होंने ट्विटर के यूजर बेस और एंगेजमेंट को बढ़ाने के सवाल पर दी.
पहले भी दी धमकी
बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में भी एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की डील से दूर जाने की धमकी दी. मस्क ने कहा था कि अगर ट्विटर स्पैम (Spam) बाट्स के बारे में जानकारी नहीं देता है तो वो डील से हट जाएंगे. एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ट्विटर में 20 प्रतिशत स्पैम बाट हैं, जबकि ट्विटर ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा था कि केवल 5 प्रतिशत स्पैम अकाउंट हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajnath Singh Jammu Visit: जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव? राजनाथ सिंह ने दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)