Iphone हैक करने वाले शख्स को एलन मस्क ने इंटर्न रखा, Twitter में मिली अहम जिम्मेदारी, 12 हफ्तों में करना होगा यह काम
George Hotz को ट्विटर के नए बॉस से इंटर्न का प्रस्ताव तब मिला, जब उन्होंने एलन मस्क के "हार्ड कोर" वर्क अल्टीमेटम की सराहना की. हॉट्ज ने साल 2007 में आईफोन को हैक किया था.
Elon Musk Hires George Hotz: ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन कुछ नया कर रहे हैं. मस्क के कुछ फैसलों की आलोचना हो रही है तो कुछ लोग सराहना भी कर रहे हैं. इस सबके बीच अब एलन मस्क ने साल 2007 में आईफोन को हैक (Iphone Hack) करने वाले व्यक्ति जॉर्ज हॉट्ज (George Hotz) को 12 सप्ताह के लिए ट्विटर इंटर्न (Twitter Intern) के रूप में काम पर रखा है.
मस्क और होट्ज के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत के अनुसार, पूर्व आईफोन हैकर को प्लेटफॉर्म पर "ब्रोकन" सर्च फीचर (Broken Search Feature) को ठीक करने और गैर-बर्खास्त लॉगिन पॉप-अप को हटाने के लिए काम पर रखा गया है, जो कि ब्राउज करने का प्रयास करने पर दिखाई देता है.
हॉट्ज ने की थी हार्ड कोर वर्क अल्टीमेटम की सराहना
बता दें कि जॉर्ज हॉट्ज को ट्विटर के नए बॉस से इंटर्न का प्रस्ताव तब मिला, जब उन्होंने एलन मस्क के "हार्ड कोर" वर्क अल्टीमेटम की सराहना की. होट्ज ने कहा, "यह वह रवैया है जो अविश्वसनीय चीजों का निर्माण करता है. उन सभी लोगों को जाने दें जो महानता की इच्छा नहीं रखते हैं."
दोनों के बीच क्या बात हुई?
होट्ज ने मस्क की सराहना करते हुए आगे लिखा, "मैं अपना पैसा वहीं रखूंगा जहां मेरा मुंह है...मैं सैन फ्रांसिस्को में रहने के लिए ट्विटर पर 12 सप्ताह की इंटर्नशिप के तैयार हूं... यह मृत दुनिया में पूंजी जमा करने के बारे में नहीं है, यह दुनिया को जीवित बनाने के बारे में है." हॉट्ज के इस ट्वीट पर मस्क ने बात ने करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने लिखा, "जरूर, चलो बात करते हैं."
'मेरे पास 12 सप्ताह हैं'
एक अन्य पोस्ट में, होट्ज ने सूचित किया कि उन्हें उनके प्रस्ताव पर लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्विटर के "ब्रोकन" सर्च फीचर को ठीक करने के लिए उन्हें 12 सप्ताह के लिए ट्विटर पर इंटर्न के रूप में नियुक्त किया गया है. हॉट्ज ने लिखा, "थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद उस गैर-खारिज करने योग्य लॉगिन पॉप अप से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं, ये चीजें इंटरनेट को बर्बाद कर देती हैं." होट्ज ने कहा कि एलन ने मुझे बताया कि मेरा काम यही है और मैं इसे करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा, मेरे पास 12 सप्ताह हैं.
सिक्योरिटी हैकर हैं हॉट्ज
इस बीच, जहां तक हॉट्ज की पृष्ठभूमि का संबंध है, वह एक सिक्योरिटी हैकर है जो आईओएस जेलब्रेक और रिवर्स इंजीनियरिंग प्ले स्टेशन 3 विकसित करने के लिए जाना जाता है. टेक क्रंच के अनुसार, हॉट्ज ने Comma.ai की भी स्थापना की है. यह एक ड्राइवर सहायता प्रणाली स्टार्टअप है, जिसका उद्देश्य टेस्ला ऑटोपायलट जैसी कार्यक्षमता को अन्य कारों में लाना है.