Elon Musk on BBC documentary: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क (Elon Musk), जो कि माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ भी हैं, उन्‍होंने आज (बुधवार, 12 अप्रैल को) अचानक बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. बीबीसी के एक लाइव इंटरव्यू में मस्‍क से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की सामग्री को ट्विटर से हटाने के संबंध में सवाल पूछा गया था, तो उन्‍होंने कहा कि वो इस मामले से अवगत नहीं हैं.


दरअसल, बीबीसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्‍यमंत्री कार्यकाल को लेकर बनाई गई अपनी एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में आ गई थी और भारत में उसकी इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया था. वहीं, भारत सरकार ने ट्विटर को निर्देश दिया था कि विवादित और भड़काउू कंटेंट को टि्वटर पर प्रसारित न करने दिया जाए. जिसके बाद ट्विटर से बीबीसी की कुछ विवादित सामग्री हटा दी गई थी. वहीं, अब बीबीसी की ओर से उस मामले में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से कुछ सवाल किए गए तो मस्‍क ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.


'भारत में सोशल मीडिया से जुड़े नियम काफी सख्त' 
ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री का कंटेंट हटाए जाने पर एलन मस्क ने बीबीसी के इंटरव्‍यू में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्‍हें मामले का पता नहीं है..इसलिए वो उससे अवगत भी नहीं हैं. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत में सोशल मीडिया से जुड़े कुछ नियम 'काफी सख्त' हैं.


मस्‍क ने कहा था, मुझे बीबीसी का मतलब नहीं पता
दो-तीन दिन पहले ही मस्क ने ट्विटर पर बीबीसी को लेकर ट्वीट किया था, उन्‍होंने कहा था कि 'बीबीसी क्‍या है, उन्‍हें इसका मतलब नहीं पता.' जिसके बाद आज यानी कि 12 अप्रैल को वे यूके की ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के लाइव इंटरव्‍यू में नजर आए हैं.


उन्‍होंने ट्विटर स्पेस पर बीबीसी की डॉक्‍यूमेंट्री से जुड़े सवाल पर कहा, "मैं इस चीज अवगत नहीं हूं...मैं नहीं जानता कि वास्तव में यह क्‍या मामला है". उन्होंने कहा कि वहां (भारत में) सोशल मीडिया कंटेंट से जुड़े नियम 'काफी सख्त हैं और हम देश के कानूनों से परे नहीं जा सकते'.


यह भी पढ़ें: BBC का Twitter से पंगा, अकाउंट पर लगा 'गवर्मेंट फंडेड मीडिया' का लेबल तो भड़की ब्रिटिश कंपनी, जानें पूरा मामला