पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने एलन मस्क को अपने देश आमंत्रित किया और इस बात पर ट्विटर यूजर्स उनका मजाक बनाने लगे. दरअसल अल-अरेबिया इंग्लिश ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि एलन मस्क इस साल करीब 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की योजना बना रहे हैं. इस पर पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलॉजी मंत्री फवाद ने लिखा कि टेस्ला को इस काम के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. बस यहीं से उनका मजाक बनाए जाने की शुरूआत हो गई.
पेशावर में सिख युवक की हत्या, 3 दिनों के अंदर पाकिस्तान में सिखों के ऊपर जुल्म की दूसरी वारदात
फवाद ने लिखा- प्रिय एलन मस्क, आपका अगला स्थान शायद पाकिस्तान होना चाहिए. दुनिया की 68 प्रतिशत आबादी इस्लामाबाद से 3.5 घंटे की उड़ान पर है. हम आपसे 10 सालों तक टैक्स नहीं लेंगे. साथ ही कस्टम फ्री इंपोर्ट उपलब्ध कराएं फैक्टरी सेटअप के लिए. कोई और देश आपको ये ऑफर नहीं देगा. साथ ही हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े फ्रीलांस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स भी हैं.
भारत के विरोध से दबाव में पाकिस्तान, ननकाना साहिब में सिखों को धमकाने वाले शख्स ने मांगी माफी
इसके बाद तो ट्विटर पर खेल शुरू हो गया. ऐसा लगता है कि ट्विटर यूजर्स को फवाद की बातें जमा नहीं और उन्होंने फवाद की बातों पर मजाक करना शुरू कर दिया.
टीवी एंकर को जड़ा थप्पड़
फवाद चौधरी एक और वजह से भी चर्चा में हैं. उन्होंने एक टीवी एंकर को चांटा मार दिया है. पहले भी एक बार फवाद एक टीवी एंकर को थप्पड़ मार चुके हैं. दरअसल इस बार टीवी एंकर ने उनसे टिकटॉर स्टार हरीम शाह को लेकर कोई सवाल पूछा था जिस पर चौधरी भड़क गए और एंकर को थप्पड़ जड़ दिया.