(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter को लेकर विवादों के बीच G20 समिट में वर्चुअली शामिल होंगे एलन मस्क! इन मुद्दों पर होगी बात
G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी20 समिट में हिस्सा लेंगे. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए वे 15 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली में रहेंगे.
G20 Summit: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इंडोनेशियाई में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में वर्चुअली शामिल होंगे. इंडोनेशियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने सीएनबीसी इंडोनेशिया को इस बात की जानकारी दी. मस्क व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.
चैंबर के प्रमुख अरजद रसीद के हवाले से कहा गया वह इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ हैं क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका में घटनाएं होती हैं और उनके लिए वहां मौजूद होना जरूरी है. दरअसल, मस्क 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के शिखर सम्मेलन से संबंधित एक व्यावसायिक कार्यक्रम में बोलने वाले हैं
व्लादिमीर पुतिन होंगे वर्चुअली शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित विश्व के नेता व्यक्तिगत रूप से इसमें भाग ले रहे हैं, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद है. हाल ही में मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बने हैं. इसके बाद वह लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं. ट्विटर पर लगातार हो रहे रणनीति और नीतिगत बदलावों के कारण एलन मस्क ने लोगों के बीच कंपनी के भविष्य को संदेह में डाल दिया है.
पुतिन क्यों नहीं ले रहे मीटिंग में हिस्सा
हत्या की आशंका के चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G20 की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ब्रिटिश अखबार ने रूस के सूत्रों के हवाले से यह सनसनीखेज दावा किया है. क्रेमलिन समर्थक एक टिप्पणीकार के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें हत्या किए जाने का डर है.
पीएम मोदी भी होंगे शामिल
इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी20 समिट में हिस्सा लेंगे. समिट में हिस्सा लेने के लिए वे 15 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली की यात्रा करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अन्य देशों के नेताओं के साथ अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं. जी-20 बैठक में तीन कार्यकारी सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल लेनदेन शामिल हैं
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में एयर शो के दौरान आपस में टकरा गए प्लेन, आग के गोले में हुए तब्दील- करीब 6 लोगों की मौत