जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को किया कॉल, बगल में बैठे थे एलन मस्क, जानें 25 मिनट तक होती रही क्या बात
Zelensky wishes Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कॉल करके बधाई दी है.
Elon Musk in US Election 2024 : अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत में टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने काफी महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी. बुधवार (6 नवंबर, 2024) को एलन मस्क आश्चर्यजनक रूप से डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन कॉल में शामिल हुए, जिससे ट्रंप के आने वाले शासन में एलन मस्क की महत्वपूर्ण भूमिका होने के संकेत मिलते हैं.
Axios के मुताबिक, एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ लगभग 25 मिनट तक लंबी बातचीत की थी. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि वह यूक्रेन का समर्थन करेंगे. हालांकि वे समर्थन के विवरण में नहीं गए. Axios को सूत्रों ने बताया है कि जेलेंस्की ने इस कॉल को सफल बताया और उन्हें ट्रंप की जीत को लेकर कोई चिंता नहीं हुई.
कॉल के दौरान ट्रंप के साथ थे मस्क
यूक्रेन के एक उच्च स्तरीय सूत्र ने एएफपी (AFP) को बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कॉल पर बात करने के दौरान एलन मस्क शारीरिक रूप से वहीं पर मौजूद थे. सूत्र ने कहा, “एलन मस्क कॉल लाइन पर नहीं थे, बल्कि वो दोनों एक साथ ही थे और डोनाल्ड ट्रंप ने हीं कॉल के दौरान मस्क को फोन दिया था.”
कॉल पर जेलेंस्की से मस्क ने क्या कहा?
Axios की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति से कॉल पर बात करते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जेलेंस्की से कहा कि वह स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए यूक्रेन के लिए समर्थन जारी रखेंगे. बता दें कि रूस के साथ युद्ध की शुरुआत में एलन मस्क ने स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए यूक्रेन को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया था. लेकिन रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिकी सहायता के लिए जेलेंस्की के अनुरोध पर मजाक भी उड़ाया था.
जेलेंस्की ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए ट्रंप को दी बधाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार (7 नवंबर) को अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “मैंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कॉल पर शानदार बात की और उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई भी दी. उनके शानदार अभियान ने इस नतीजे को सफल बनाया है. मैंने उनके परिवार और टीम के काम की भी सराहना की है.”
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव से पहले मरवाना चाहता था ईरान! FBI ने किया बड़ा खुलासा