Twitter Suspended Accounts: ट्विटर के नए बॉस यानी एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों की बहाली पर काम शुरू कर दिया है. ट्विटर पर वापसी के लिए सिर्फ एक माफी से काम बन सकता है. मस्क ने इसके लिए नया सर्वे जारी कर दिया है. अन्य अकाउंट्स की बहाली को लेकर अपने पोल्स में मस्क ने पूछा कि क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में शामिल न हों?


एलन मस्क ने पोल्स में लोगों से 'हां' या 'न' में जवाब देने के लिए कहा है. 24 घंटे की विंडो वाले पोल सर्वे के नतीजे 25 नवंबर 2022 को रात तकरीबन 11.16 बजे (IST) आएंगे. इससे पहले मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को बहाल करने के लिए भी ऐसा ही सर्वे कराया था. इस सर्वे में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. 


22 महीने बाद हुई ट्रंप की वापसी


ट्विटर पर ट्रंप की वापसी को लेकर मस्क के पोल में 51.8 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई थी, तो वहीं 48.2 फीसदी लोग इससे असहमत थे. सर्वे के बाद एलन मस्क ने जनता के साथ जाने का फैसला लिया और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकांडट से बैन हटा दिया था. इसी के साथ करीब 22 महीने बाद ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हुई थी. 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्विटर पर बैन कर दिया था. मस्क ने ट्रंप का अकाउंट का बहाल करते हुए कहा कि लोगों का बहुमत है कि ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाए. 


हर रोज बना रहे हैं नए नियम


ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्क कंपनी को पूरी तरह से बदलने में लगे हैं. वे लगातार ट्विटर के कर्मचारियों से काम को लेकर कड़े नियम बना रहे हैं. मस्क चाहते हैं कि ट्विटर के सभी कर्मचारी हर शुक्रवार को ई-मेल भेजें, जिसमें वे अपने काम के बारे में अपडेट करें. उन्होंने हाल ही में हर सप्ताह में न्यूनतम 40 घंटे की कार्य नीति की घोषणा की थी. 


ये भी पढ़ें- Twitter Employees: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों पर दिखाई सख्ती, अब हर शुक्रवार ईमेल पर देनी होगी रिपोर्ट