(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एलन मस्क का बड़ा एलान, कहा- रूस के खिलाफ बंदूक की नोक पर ही करूंगा यह काम
एलन मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी कंपनी की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा (Satellite Broadband Service) यूक्रेन में रूसी आक्रमण का अगला टारगेट हो सकती है.
यूक्रेन और रूस में भीषण जंग जारी है. इस बीच धरती के सबसे धनी इंसान और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि उनकी कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को दुनिया के कुछ देशों की सरकारों ने रूस के न्यूज संगठनों (Russian News Sources) को अपने प्लेटफॉर्म से ब्लॉक करने के लिए दबाव बनाया. एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी स्टारलिंक को कुछ सरकारों ने जिसमें यूक्रेन शामिल नहीं है की ओर से कहा गया है कि वो रूस के न्यूज सोर्स को अपने प्लेफॉर्म से ब्लॉक कर दे. उन्होंने कहा है कि वो किसी दबाव में कोई काम नहीं करेंगे. वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थक रहे हैं और वो ऐसा सिर्फ बंदूक की नोंक पर धमकाने के बाद ही कर सकते हैं.
रूसी न्यूज संगठनों को ब्लॉक नहीं करेंगे- एलन मस्क
स्टारलिंक (Starlink) इंटरनेट कंपनी के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि रूसी संगठनों को ब्लॉक करने का काम सिर्फ बंदूक की नोंक (Gunpoint) पर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी देश की सरकार के दबाव में वो रूसी संगठनों को कभी ब्लॉक नहीं करेंगे. उसकी स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा को यूक्रेन नहीं, बल्कि कुछ सरकारों ने रूसी समाचार स्रोतों को ब्लॉक करने के लिए कहा है लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करने जा रहे हैं.
बता दें कि अमेरिका समेतकंपनियां समेत दूसरे देशों की कंपनियों ने रूसी मीडिया संगठनों को अपने प्लेटफार्म से पहले ही ब्लॉक कर दिया है और एलन मस्क पर भी ऐसा ही करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
Starlink has been told by some governments (not Ukraine) to block Russian news sources. We will not do so unless at gunpoint.
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2022
Sorry to be a free speech absolutist.
स्टारलिंक सेवा को यूक्रेन में टारगेट किए जाने की जताई थी आशंका
एलन मस्क ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी कंपनी की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा (Satellite Broadband Service) यूक्रेन में रूसी आक्रमण का अगला टारगेट हो सकती है. दरअसल, यह चेतावनी एक इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर के उस दावे के बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि रूस अब उपग्रह संचार उपकरण बीकन को निशाना बना सकता है. इस संबंध में एलन मस्क ने अहम चेतावनी के तौर पर ट्वीट करते हुए कहा था कि स्टारलिंक एकमात्र गैर-रूसी संचार प्रणाली है जो अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में काम कर रही है इसलिए इसे टारगेट किया जा सकता है. उन्होंने सावधानी से इसका इस्तेमाल किए जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: