Billionaire Elon Musk : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज के साथ उनके पॉडकास्ट “वर्डिक्ट विथ टेड क्रूज” में उनसे बातचीत की. इस पॉडकास्ट के दौरान रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने टेस्ला के सीईओ ने पूछा कि वह दुनिया के किस सीईओ की सबसे ज्यादा प्रशंसा करते हैं या दुनिया का वह कौन सबसे बुद्धिमान व्यक्ति है, जिससे वह कभी मिले हैं.


रिपब्लिकन सीनेटर के सवाल पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 3 टेक लीडर्स का नाम लिया, जिन्हें वह सबसे बुद्धिमान मानते हैं. एलन मस्क ने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन और गूगल के पहले सीईओ और को-फाउंडर लैरी पेज की प्रशंसा की. मस्क ने कहा कि यह वो 3 लोग हैं जिन्हें मस्क जानते हैं.


जेफ बेजोस की तारीफ में क्या बोले एलन मस्क?


एलन मस्क ने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की तारीफ की. उन्होंने कहा, “जेफ बेजोस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दिया है.” मस्क का जेफ बेजोस के लिए यह बयान उनकी 20 सालों की जगजाहिर प्रतिस्पर्धा के बावजूद आया है. बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन स्पेस प्रोजेक्ट्स को लेकर एक-दूसरे से परस्पर विरोध और प्रतिस्पर्धा का भाव रखती है.


हालांकि, जेफ बेजोस और एलन मस्क के बीच का यह भाव हाल के समय में बढ़ गया है. वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक कॉमेडी फिल्म “स्टेप ब्रदर्स” से कुछ मीम्स शेयर किए, जिसमे वे दोनों टेक टाइटन्स के बीच समन्वय बनाने का संकेत देते हैं.


लैरी एलिसन बहुत बुद्धिमान हैं- एलन मस्क


एलन मस्क ने कहा, “ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन बहुत ही बुद्धिमान हैं. मैं कहूंगा कि वह दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक हैं.” पॉडकास्ट में स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि वह लैरी एलिसन के साथ एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2018 से 2022 तक टेस्ला बोर्ड में काम करते हुए मस्क के ट्विटर को अधिग्रहण करने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश भी किया था.


इसके अलावा वह दोनों काफी अच्छे दोस्त भी कहे जाते हैं. एलिसन ने कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को डेवलप करने के लिए महंगे एनवीडिया जीपीयू को हासिल करने में मस्क की मदद की थी.


एलन मस्क ने गूगल के को-फाउंडर की तारीफ की


इसके बाद अरबपति एलन मस्क ने गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज की भी तारीफ की. मस्क ने कहा कि उनका मानना है कि एक व्यक्ति के उपलब्धियों का इस्तेमाल उसकी IQ के मूल्यांकन करने के लिए भी किया जा सकता है.”


यह भी पढ़ेंः टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘उनके लोग बहुत बुरे हैं’